- हिल टॉप स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई
जमशेदपुर.
टेल्को स्थिति हिलटॉप स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों नें एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, वहीं अपने सीनियर के प्रति जूनियर साथियों ने एक बेहतर सामंजस और रिश्ते को दर्शाया.
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या उमा तिवारी, कोऑर्डिनेटर, टीचर्स ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कक्षा 11वीं की आशिका मेहता नें प्रेरक भाषण दिया.
विद्यार्थियों का सबसे आकर्षक कार्यक्रम मिस्टर एंड मिसेज हिल टॉप के लिए रैंप वॉक राउंड आयोजित किया गया. 20 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.
इसके बाद कक्षा 11वीं के छात्रों द्वारा ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गई. कक्षा 12वीं की जी श्रुतिश्री नायडू ने आईएससी 2024 बैच की ओर से भाषण दिया.
स्कूल के दिनों को याद करते हुए कोयल दास, अंकित धर चौधरी, श्रुति बोस और आयुष ने एक खूबसूरत गाना गाया.
कार्यक्रम के अंत में मिस्टर एंड मिस हिल टॉप की घोषणा की गई. अनिमेष कुमार सिंह को मिस्टर हिल टॉप और सिद्रा सिद्दीकी को मिस हिल टॉप 2024 का ताज पहनाया गया.