जमशेदपुर सिटी टॉपर सोनल कुमारी का है संयुक्त परिवार, 20 सदस्यों के बीच रह कर सोनल ने की कड़ी मेहनत, सात साल के उम्र में ही मां छोड़ गयी दुनिया, चाची दादी ने दिया मां का प्यार
जमशेदपुर.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं और 12वीं साइंस बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. मैट्रिक में 95.38 फीसदी और इंटर साइंस में 81.45 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं. दसवीं बोर्ड की बात करें, तो इसमें पूर्वी सिंहभूम चाकुलिया स्थित पूरना पानी आदिवासी हाई स्कूल की श्रेया सोनगिरी पूरे राज्य में टॉप हुई है. श्रेया 490 अंक हासिल 98 प्रतिशत से पूरे राज्य में टॉपर होने पर बड़ी सफलता हासिल की है. श्रेया ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहती है. वह खुद को एक आदर्श शिक्षिका के रूप में देखना चाहती है. श्रेया कहती है एक शिक्षक ही समाज व राष्ट्र का बैक बोन होता है.
संयुक्त परिवार कोई बाधा नहीं, बल्कि सफलता का राज : सोनल
10बोर्ड में जमशेदपुर की सिटी टॉपर बनी बिरसानगर की रहने वाली और प्रगति सरस्वती विद्या मंदिर की सोनल कुमारी एक संयुक्त परिवार से संबंध रखती है जहां एक छत के नीचे 20 सदस्य रहते हैं. आधे दर्जन से ज्यादा छोटे बच्चे हैं. इतने लोगों के बीच रह कर सोनल कैसे घंटो पढ़ाई के वक्त निकालती थी, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका बड़ा परिवार ही उनकी सफलता का राज है. परिवार के हर सदस्य उनका सपोर्ट करते है.
इस लिंक में सुनिए सोनल से पूरी बातचीत
https://fb.watch/kIqd336hm5/?mibextid=RUbZ1f
सोनल दूसरे टॉपर विद्यार्थियों से प्रभावित थी और पहले ही अपना लक्ष्य तय कर रखी थी कि वह न केवल अच्छा अंक लाएगी बल्कि टॉपर बनेगी और सोनल ने अपनी दिन रात और कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की. सोनल के पिता अनिल कुमार रजक छोटा सा बिजनेस करते हैं जबकि मां का देहांत सोनल जब सात वर्ष की थी तब ही हो गया था. वह बताती है कि उसकी चाची और दादी ने उसे मां का प्यार दिया. सोनल बारहवीं की पढ़ाई साइंस से करना चाहती है और आगे चल कर नीट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना चाहती है. वह डॉक्टर बन समाज व देश की सेवा करना चाहती है. सोनल ने बताया कि दादा जी की तबीयत बिगड़ने पर हमेशा डॉक्टर बन जाना पड़ता है तब से उसके मन में यह विचार आया कि उसके घर में कोई डॉक्टर क्यों नहीं है. इसलिए वह अपना लक्ष्य डॉक्टर बनने का रखी है. सोनल की इस सफलता से परिवार के एक एक सदस्य काफी खुश है.