जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के शिक्षा विभाग की शांति मुक्ति बारला ‘हैमर स्पोर्ट्स एक्जीबिशन’ के सौजन्य से ‘वेटरन स्पोर्टस एंड गेंस नेशनल फाउंडेशन’ के द्वारा ‘ओपन इंटरनेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप दुबई’ -2023 में हिस्सा लेंगी. शांति की इस सफलता से यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने उन्हें बधाई देते हुए बड़ी उपलब्धि बताया है. शांति मुक्ति बारला 25 अक्टूबर से एक नवंरब 2023 तक दुबई मे रहेंगी.
एथलेटिक्स चैंपियनशिप 27 अक्टूबर 2023 से 29 अक्टूबर 2023 के बीच संपन्न होगी. यह चैंपियनशिप अंतरराष्ट्रीय खेल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है. एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओ में बारला पहले भी सम्मिलित होती रही हैं और इस बार भी एथलीट के रुप में प्रतिभागी है. वर्ष 2023 में आयोजित मास्टर्स प्रतियोगिता में 04 स्वर्ण पदक और 1 ब्रान्ज जीता था. कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता निरंतर इस प्रकार के खेलों में भाग लेने के लिए हमेशा उत्साहित करती है.