जमशेदपुर.
वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन, जमशेदपुर झारखंड की ओर से को कारगिल में शहीद दिलीप बेसरा के पिता सिंगराई बेसरा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बेनाशोल स्थित उनके आवास पर जाकर यह मोमेंटो जमशेदपुर के ट्राईबल ब्लड मैन से मशहूर 70 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी के हाथों प्रदान किया गया. इस मौके पर राजेश मार्डी ने बताया कि मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल गांव में पहली बार शहीद के जयंती समारोह पर 16 फरवरी को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था. यह शिविर शहीद दिलीप बेसरा स्मारक समिति बेनाशोल के द्वारा आयोजित किया गया था. समिति के सभी सदस्यों के परिश्रम का परिणाम है कि इतने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समय पर आसानी से ब्लड उपलब्ध हो जाएगा, जिसके कारण वीवीडीए द्वारा पिछले एक अप्रैल से रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली सभी संस्थाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित कर रही हैं. इस अवसर पर राजेश मार्डी के साथ साथ सोमनाथ हांसदा, सुशील कुमार दंडपात, वार्ड सदस्य चांदू राम टुडू, बबलू बानरा आदि उपस्थित थे.