- कदमा के ओल्ड फॉर्म एरिया सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की पहल
- प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, बीएसएसआर यूनियन और अन्वेषा के सहयोग से महासप्तमि को शहर रचेगा इतिहास
- आप भी इस अवसर पर रक्तदान कर बन सकते हैं पुनीत कार्य के सहयोगी
जमशेदपुर.
समाज को कुछ देने, पीड़ित-असहाय, जरूरतमंद और मानवसेवा की साेच रखने वाले कभी वक्त और समय नहीं देखते हैं. ऐसे लोग बस एक ही धुन में होते हैं, सेवा और सेवा. उनके लिए आस्था और पूजा जितना महत्व रखता है उतना ही समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के साथ चौबीस घंटे खड़ा रहने को ही वे अपना परम धर्म मानते है. समाज के सच्चे सेवक कुछ ऐसे ही लोग नवरात्र के इस दिन में जहां शहर में धूम है. लोग पूजा, आस्था के साथ कौन से पंडाल घूमने जाना है और मेला में क्या खरीदारी करनी है इसको लेकर प्लानिंग बना रहे हैं. वहीं सच्चे सेवक अपने धर्म, आस्था की रक्षा करते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर्य है. रक्तदान के मामले में पूरे देश में एक अलग स्थान रखने वाला जमशेदपुर शहर एक नया कृतिमान लिखने जा रहा है. कदमा स्थित ओल्ड फॉर्म एरिया दुर्गा पूजा कमेटी ने यह तय किया है कि वे लोग महासप्तमी (21 अक्टूबर) के पावन अवसर में रक्तदान का पुण्य कार्य करेंगे. शहर ही नहीं पूरे देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब इतने बड़े दुर्गा पूजा आयोजन के दौरान कोई समिति रक्तदान शिविर लगाने का फैसला ले रही है.
डेंगू के प्रकोप और रक्त की मांग को पूरा करने का संकल्प
लोगों के आस्था और विश्वास का ख्याल रखते हुए कमेटी ने यह तय किया है कि उनका पहला धर्म मानवसेवा है. वर्तमान में शहर और आसपास में डेंगू का प्रकोप है. शरीर को कमजोर कर देने वाले डेंगू बुखार के कारण मरीज में रक्त व प्लेटलेट की भारी कमी होने के कारण उन्हें इसकी जरूरत पड़ रही है. इस जरूरत को पूरा करने के लिए पूजा कमेटी ने रक्तदान शिविर लगाने की पहल की है.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत और उनकी टीक करेगी नेतृत्व
पूजा कमेटी से जुड़े और रक्तदान के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने वाली संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और उनके कर्ताधर्ता अरिजीत सरकार उनकी टीम इस रक्तदान शिविर का नेतृत्व करेगी. जबकि बीएसएसआर यूनियन और संस्था अन्वेषा का सहयोग मिलेगी.
पूजा भी और सेवा भी
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार ने बताया कि पूजा के साथ सेवा भी होगी. रक्तदान शिविर से पूजा में प्रभाव नहीं पड़ेगा. बल्कि पूजा कमेटी के सारे मेंबर रक्तदान में न केवल शामिल होंगे बल्कि रक्तदान भी करेंगे. वहीं पारी पारी से वे पूजा में दी गयी जिम्मेदारी को भी पूजा करेंगे. माता सभी के जीवन में मंगल लाती हैं, तो वे लोग अपने छोटे से प्रयास से लोगों को जीवन देने का प्रयास क्यों नहीं कर सकते हैं. मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. आप सभी आम जन भी इस अवसर पर रक्तदान कर बन पुनीत कार्य के सहयोगी बन सकते हैं.