- शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : उनिका
जमशेदपुर.
राजेंद्र विद्यालय घुटिया के प्रांगण में द्वितीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव 2023-24 का आयोजन किया गया. इस वार्षिक खेलकूद महोत्सव में पॉम-पॉम ड्रिल, बुक बैलेंसिंग रेस रैबिट-कैरेट रेस, नर्स-डॉक्टर रेस, क्रोकोडाइल रेस, रेडी टू स्कूल रेस एवं रिले रेस जैसे एक से बढ़कर एक 25 प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रिले रेस रहा. खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए अतिथियों को रोमांचित किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि घाटशीला बीडीओ उनिका शर्मा, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खुशबू ठाकुर, बिहार एसोसिएशन के महासचिव सीपीएन सिंह और कोषाध्यक्ष विवेकानंद के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया. कार्यक्रम का आरंभ कक्षा 5 से 9 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, लाइटिंग ऑफ टॉर्च एवं ओथ सेरिमनी के साथ किया गया.
शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी : उनिका
लिंक को करें क्लिक और देखे video
https://www.facebook.com/share/v/mBNrG3CRYoXgDpmu/?mibextid=xfxF2i
मुख्य अथिति बीडीओ उनिका शर्मा ने बच्चों को विभिन्न रंगों वाले यूनिफार्म में देखकर कहा कि अलग अलग रंग हमारे व्यवहार, विचार को दर्शाता है और उसे रिफ्लेक्ट करता है. उन्होंनें जीवन में शिक्षक, गुरु के महत्व को बताते हुए कहा कि हर किसी कि सफलता में गुरुजनों का हाथ होता है.
उनहोंने कहा कि खेल रोमांच के साथ शारीरिक और मानसिक विकास करता है. पढ़ाई के साथ खेल भी जीवन का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मोबाइल के इस जमाने में बच्चें आउटडोर गेम से गायब होते जा रहे है. ऐसे में स्कूल द्वारा खेल आयोजन करना सराहनीय है.
अतिथियों का हुआ स्वागत
महासचिव सीपीएन सिंह ने स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर और प्रधानाध्यापिका खुशबू ठाकुर ने शॉल देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया.
ये हुए विजेता
- सर्वश्रेष्ठ एथलीट – देब विषइ (बॉयज, येलो हाउस)
- सर्वश्रेष्ठ एथलीट सोनाली गिरी (गर्ल्स, येलो हाउस)
- सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट ग्रीन हाउस
- ओवरऑल चैंपियन यलो हाउस
विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर सभी विद्यार्थी, शिक्षक, विद्यालय के कर्मचारी एवं अभिभावक उपस्थित थे. कार्यक्रम संचालन शिक्षिका शायोनिका भूई ने की एवं शिक्षिका सोनिमा घटक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ.