जमशेदपुर.
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल के मृनमोय महतो 12वीं साइंस में 92.25 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बने है. वहीं 10वीं बोर्ड में तन्नू प्रिया 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनने में सफल रही है. 12वीं कॉमर्स की 89.50 प्रतिशत और आर्टस (ह्यूमैनिटी) में स्तुति कुमारी 92.25 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बनी है. विद्यार्थियों के रिजल्ट से स्कूल प्रबंधन काफी खुश है. स्कूल की प्राचार्य मौसमी दास ने सभी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.
12वीं साइंस के टॉपर
MRINMOY MAHATO – 92.25
SAHIL KR SINGH – 92
HARSH RANJAN – 90
ADARSH KR SINGH – 90
12वीं कॉमर्स के टॉपर
M RIYA – 89.50
SAMEER YADAV – 88.75
NIKITA – 88.75
RIYA CHAKRABORTY – 88.75
12वीं आटर्स (ह्यूमैनिटी) के टॉफर
STUTI KUMARI – 90.25
POORNA MADHAVAN – 88.50
SHAURYA SHARMA – 86
10वीं के टॉपर
TANU PRIYA – 96.6
MUDIT RAJ – 96.4
SHASHANK SHEKHAR – 95.4