- उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती के विद्यार्थी, शिक्षकों का संकल्प, इनर व्हील क्लब का मिल रहा सहयोग
- मरीन ड्राइव नदी किनारे हरियाली और पर्यावरण संरक्षण है उद्देश्य
जमशेदपुर.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर “एक पेड़ मां के नाम” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद जमशेदपुर के भाटिया बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी संकल्प लिया है कि वे इस मुहिम में अपनी भूमिका निभाएंगे. इसी उद्देश्य से स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा रानी गौतम के नेतृत्व में स्कूली बच्चें द्वारा पौधे लगाने, उसे वृक्ष होने तक सुरक्षित करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक रैली निकाली गई. इस रैली में स्थानीय इनर व्हील क्लब से जुड़े पदाधिकारी, मेंबर भी शामिल थे.
प्रिंसिपल अनुपमा रानी गौतम ने बताया कि उन्होंने और उनके स्कूल के बच्चों बच्चों ने यह संकल्प लिया है कि वे प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए गए आह्वान में अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही भी तय करेंगे.
मौके पर यह संकल्प लिया गया है कि खरकई नदी के किनारे और दोमुहानी से सुवर्णरेखा नदी के मरीन ड्राइव के 10 किलोमीटर किनारे तक पौध रोपण किया जाएगा. इससे न केवल उस सड़क की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. नदी किनारे पौधे लगाए जाने से नदी भी संरक्षित और सुरक्षित होगी.