- सिंहभूम क्षेत्रीय ब्राह्मण युवा संघ की वार्षिक बैठक एवं मिलन समारोह का हुआ आयोजन
- संघ के संचालन के लिए अगले पांच वर्षों के सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का हुआ चयन
- एकादश पांडेय अध्यक्ष, सचिव बनाए गए अंकज कुमार पांडेय
जमशेदपुर.
सिंहभूम क्षेत्रीय ब्राह्मण युवा संघ की वार्षिक बैठक और मिलन समारोह का आयोजन जलाराम मंदिर परिसर बिष्टुपुर में हुआ. इस बैठक की शुरुआत गणेश वंदना और अन्य देवताओं के आत्मीय आह्वान के साथ शुरू की गई. कार्यक्रम के संचालन के लिए सभापति के रूप में प्रोफेसर डॉ पुरुषोत्तम कुमार का चयन किया गया, वहीं तिलैया से आए विनय शांडिल्य को उपसभापति की जिम्मेदारी दी गई.
सभापति डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने किसी भी संघ की सफलता के मानचित्र की विशद व्याख्या की. उन्होंने कहा कि मानव मात्र की सफलता के लिए जीवन के चार लक्ष्यों की पूर्ति आवश्यक है. अर्थ के बिना किसी का काम नहीं चल सकता. दैनिक आवश्यकताओं भोजन, वस्त्र और आवास की पूर्ति के लिए धन अति आवश्यक है और इसके लिए हमें समुचित श्रम करने की आवश्यकता है. आर्थिक स्वावलंबन सफलता की पहली सीढ़ी है. मनुष्य जीवन का दूसरा लक्ष्य धर्म की सिद्धि है और इसका मार्ग परोपकार है. उन्होंने साहित्यिक और आध्यात्मिक अंदाज में उदाहरण देते हुए कहा कि तरुवर, सरुवर, संत जन और बरसता मेघ, परोपकार हित कार्य ही सबने धारया देह. वृक्ष, तालाब, संत और बरसते हुए बादल परोपकार के उत्तम उदाहरण हैं. जीवन का तीसरा लक्ष्य काम सिद्धि है और उसके सात सोपान हैं.
सात बिंदुओं से जीवन के मूल को रखा सामने
उन्होंने एक एक बिंदु पर प्रकाश डाला और बताया कि भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति, जैविक आवश्यकता के रूप में काम संतुष्टि, सुरक्षा एवं संरक्षा की आवश्यकता, प्रेम की आवश्यकता, मित्रता और अपनेपन का बोध, यश और कीर्ति की आवश्यकता, आत्म संतुष्टि. इन सात आवश्यकताओं को प्राप्त करने के बाद जीवन का चौथा आयाम मोक्ष की प्राप्ति है. मोक्ष का अर्थ मुक्ति है, मुक्ति का अर्थ सारी वासनाओं का तिरोहित हो जाना है और इसे खोजने के लिए कहीं बाहर भटकने की आवश्यकता नहीं है. हृदय के गहन गहवर में, बंद आंखों की अंतर गुफा में निर्विचार स्थिति में इसे सहजतापूर्वक उपलब्ध किया जा सकता है. सभापति के रूप में डॉ कुमार ने बताया कि किसी व्यक्ति की सफलता समाज और राष्ट्र की बड़ी पूंजी होती है. हरेक समाज को प्रत्येक व्यक्ति के वैयक्तिक विकास के लिए सहयोग करने की आवश्यकता है ताकि सबल और श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण हो सके.
आगामी पांच वर्षों के लिए सिंहभूम क्षेत्रीय ब्राह्मण युवा संघ का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न किया गया. चुने गए सदस्यों की सूची इस प्रकार है.
मुख्य संरक्षक – धनपत पांडेय
संरक्षक – संजय पांडेय और सहदेव पांडेय
संयोजक – शशि भूषण पांडेय
अध्यक्ष – एकादश पांडेय
उपाध्यक्ष – रवीन्द्र पांडेय
सचिव – अंकज कुमार पांडेय
उपसचिव – त्रिवेणी माधव
कोषाध्यक्ष – बबलू निराला पांडेय
उप कोषाध्यक्ष – पंकज पांडेय
कोर कमेटी सदस्य
अविनाश चंद्र पांडेय, पंकज पांडेय, अजीत पांडेय, संतोष पांडेय, जितेंद्र पांडेय, प्रभाकर पांडेय, अंबुज पांडेय, सत्यनारायण पांडेय, सत्येंद्र पांडेय, सुमन कुमारी शर्मा और मांडवी पांडेय.
कोडरमा से आए हुए विनय पांडेय, रांची से आए हुए संजय पांडेय, कुमार शुभम और डॉ हिमांशु पांडेय का सिंहभूम क्षेत्रीय ब्राह्मण युवा संघ की ओर से भव्य स्वागत किया गया. पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ कार्यक्रम का संचालन जहां एक ओर खड़कपुर से आए राम किशोर पांडेय ने किया, वहीं दूसरी ओर भजन मंडली ने भक्ति संगीत की गंगा बहाकर पूरे कार्यक्रम को अलौकिक बना दिया.