जमशेदपुर.
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर के प्रांगण में अधिवक्ता बलवंत सिंह के संयोजन द्वारा पौधेरोपण कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र ने नारियल के पौधे लगाकर शुभारंभ किया.
उसके बाद प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अमितेश लाल, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय 2 गति कृष्ण तिवारी, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आभास वर्मा, विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम कमलजीत चोपड़ा, श्रम न्यायालय न्यायाधीश के द्वारा भी एक-एक नारियल का पौधा लगाया गया. पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एक सार्थक कदम है जो वर्तमान परिपेक्ष में सर्वथा प्रासंगिक है इसके बिना मानव का अस्तित्व अधूरा है.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के तदर्थ समिति के सदस्य अजीत कुमार अम्बष्ट, त्रिलोकी नाथ ओझा अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ साथ अधिवक्ता गण उपस्थित थे.