- जमशेदपुर पुलिस और सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी की संयुक्त पहल
जमशेदपुर.
जमशेदपुर में इन दिनों प्रचंड गर्मी से लोग परेशान है. एक ओर जहां लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस के जवान कड़ी धूप में ड्यूटी निभाते है. इसे देखते हुए रविवार को जमशेदपुर पुलिस और सामाजिक संस्था “मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी” के संयुक्त तत्वाधान में सीसीआर परिसर में ट्रैफिक जवानों के बीच छतरी, घड़ा, तोलिया और ओआरएस का वितरण किया गया. एसएसपी किशोर कौशल और संस्था ने मिलकर जवानों के बीच सामग्री का वितरण किया गया. इधर, धूप से राहत दिलाने वाली सामग्री पाकर जवानों के भी चेहरे खिल उठे.
मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि इस प्रचंड गर्मी में ट्रैफिक पुलिस के जवान लगातार धूप में खड़े होकर ड्यूटी करते हैं. ऐसे में उनकी तबीयत का ख्याल रखते हुए जमशेदपुर पुलिस और सामाजिक संस्था “मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी” के द्वारा यह पहल किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी आशु दोदराजका का भी बहुत योगदान रहा. इस मौके पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत, ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार, मित्र संस्था के प्रभात कुमार, राकेश प्रसाद, आदर्श वर्मा, आयुष कांत, देवेंद्र कुमार, चंद्रशेखर मुख्य रूप से उपस्थित थे.