जमशेदपुर.
सनातन उत्सव समिति द्वारा होटल के 79 रेस्टुरेंट एंड बेंन्क्वाट हॉल मे सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महोत्सव का आयोजन महिला इकाई द्वारा किया गया. महोत्सव के दौरान फन गेम्स मॉडलिंग, मेंहदी, गायकी, डांसिंग का प्रतियोगिता हुई.
समिति की सभी सदस्यों ने घरेलू महिलाओं की तरह कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए सहभागिता निभाई. साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ केक कटिंग से हुआ, उक्त कार्यक्रम मे बतौर जज की भूमिका में उड़ीसा राज्य के राज्यपाल रघुबर दास की भतीजी हेमलता साहू उफ रानी, सटिना पिंक सैलून की मालिकन सह समाजसेवीका पूनम अरोड़ा, मेकअप आर्टिस्ट डेजी मंडला और प्रति सिंह मौजूद रही. अतिथियों ने बताया कि सनातक धर्म में सावन महोत्सव भी एक विशेष परंपरा है. इसके माध्यम से हम हम अपनी संस्कृति और धर्म को जान पाते हैं.
बताया गया कि इसी माह से प्रकृति के नए रूप का सृजन होता है. प्रकृति हमारी मां के समान हमें शिक्षा देती है. इसकी सार्थकता हमें सभी को बताना होगा कि हमें अपने जीवन के सभी चीजों में हिस्सेदारी लेनी चाहिये जो स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है. ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से समाज में अंतिम महिलाएं जिनके चेहरे की खुशी छीन ली गई हो या प्रयास कर रही हो उन्हें भी शामिल करने का प्रयास करना चाहिए.
सभी नारी शक्ति ने अपने होने स्तर से एक से बढ़कर एक कार्यक्रम कर सभी का दिल जीत लिया उक्त आयोजन में सावन क्विन विजेता, उप विजेता, और नृत्य मे भी विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से समिति की मीरा सिंह, मुस्कान गोराई, ममता सिंह, रेणु प्रसाद, रेणुका कालिंदी, रेणु कालिंदी, सुचुरिता सरकार, रूबी गोराई, परी सिंह, सोनी सिंह, मोनी सिंह, मीना देवगन, रिंकी सिंह, रिया, प्रिया केसरी और अन्य ने सहयोग किया.