- अभिषेक करमाकर और दुखु सिंह सरदार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया
जमशेदपुर.
पुरुषों और लड़कों के लिए इंटर टीम और इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में खेला गया. टूर्नामेंट का आयोजन टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स विभाग के तत्वावधान में किया गया था.
फुटबॉल टूर्नामेंट की इंटर स्कूल श्रेणी में, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और गोपबंधु विद्यापीठ के बीच फाइनल मैच खेला गया. चिन्मया के खिलाड़ियों ने पूरे मैदान में अपना दबदबा बनाए रखा और 3:0 गोल के स्कोर के साथ फाइनल जीत लिया.
अंतर टीम वर्ग में, फाइनल मैच सफारी रॉयल्स और इंडिगो फाइटर्स के बीच खेला गया. दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंतिम मिनटों में सफारी रॉयल्स ने इंडिगो फाइटर्स को एक गोल दिया और फाइनल जीत लिया.
विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के मास्टर अभिषेक करमाकर को स्कूल श्रेणियों में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
सफारी रॉयल्स के दुखु सिंह सरदार को अंतर टीम श्रेणी में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
अतिथियों ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा मोटर्स के जीएम (हीट ट्रीटमेंट) रवि कुमार सिन्हा, डीजीएम राकेश सिंह, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की प्रिंसिपल मीना विल्कू, गोपबंधु विद्यापीठ के प्रिंसिपल संजीव कुमार तिवारी, हेडराष्ट्रीय कोच-जेएफ़सी हेड कोच खालिद जमील, रोहित सिंह मैनेजर जेएफसी टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया.