रांची/जमाशेदपुर
रांची यूनिवर्सिटी का 36 वां दीक्षांत समारोह दो मई को होगा. यह समारोह मोराबादी कैंपस स्थित दीक्षांत मंडप में आयोजित किया गया है. विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सीपी राधाकृष्ण होंगे. इस बार होने जा रहे दीक्षांत समारोह में कुछ बदलाव किये गये हैं. इस बार के दीक्षांत समारोह में पहली बार डेंटल सर्जरी के टॉपर को भी गोल्ड दिया जाएगा जबकि राजधानी रांची के तीन कॉलेज के स्टूडेंट्स इस दीक्षांत में शामिल नहीं होंगे.
इस तरह 36वें दीक्षांत समारोह में 8347 पीजी और 22 हजार स्नातक की डिग्री दी जाएगी. वहीं गोल्ड मेडल पाने वालों की संख्या 80 है. इससे पहले रांची विश्वविद्यालय ने जो लिस्ट जारी किया था, उसमें 77 गोल्ड मेडल की जानकारी दी गयी थी.