- महाभोग में शामिल हुए कंपनी अधिकारी, जनप्रतिनिधि
जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रांगण में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया. इस मौके पर महादेव भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई. रुद्राभिषेक के बाद धार्मिक कार्यक्रम और महाभोग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, एचआर हेड मोहन घंट, आईआर हेड सौमिक रॉय, डॉ संजय कुमार, किरण नरेंद्रन, आसिष कुमार दास, सुभासिष दास, पीके सिन्हा, बीए सिंह, प्रमोद भूरे, रजत सिंह, बिष्णु दीक्षित, जुबराज सिंह संधू, जे दास शामिल हुए.
शामिल हुए जनप्रतिनिधि
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस नेता अजय कुमार, विधायक सरयू राय, आंनद बिहारी दुबे, आस्तिक महतो, दिनेश कुमार, पूर्व मंत्री राम चन्द्र सहिस, अशोक चौधरी, नट्टू झा, कन्हैया सिंह, बिनोद सिंह, राजू गिरी, गणेश सुलंकी, अमरप्रीत सिंह काले, विजय खान, सहित शहर के कई गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए. सभी लोग रुद्राभिषेक में शामिल हो कर पूजा अर्चना किये.
इस मौके पर टाटा वर्कर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह समेत सारे आफिस बेयरर, कमिटी मेम्बर, आरके सिंह फैंस क्लब के सभी सदस्य और टाटा मोटर्स कर्मी भी मौजूद रहे और पूजा कर सभी की सुख समृद्धि की प्रार्थना की.