- बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में आशीर्वाद सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में आशीर्वाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 9वीं कक्षा के छात्रों द्वारा दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए सम्मान समारोह रखा गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी शशि कुमार थे. कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया.
दसवीं कक्षा के बच्चों में से मिस्टर डेफोडिल्स और मिस डेफोडिल्स का चुनाव क्विज प्रतियोगिता के द्वारा किया गया. मुख्य अतिथि टी शशि कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को हमेशा अपना लक्ष्य तय करना चाहिए ताकि कितनी भी विपरीत परिस्थिति क्यों न हो उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए संघर्षील एवं प्रयत्नशील बनना पड़ेगा.
विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि, शिक्षकों तथा बच्चों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक और छात्र के जीवन में विदाई शब्द कभी होता ही नहीं है क्योंकि दोनों में एक अन्योन्याश्रय संबंध रहता है जो की जीवन पर्यन्त रहता है.
आशीर्वाद सह सम्मान समारोह का आयोजन कार्यक्रम करने का तात्पर्य यह है कि, बच्चे को एहसास हो कि अब उनका बाल्यावस्था समाप्त हो गया. जीवन में सभी निर्णय अब उन्हें खुद लेने होंगे. हर काम जिम्मेदारी पूर्वक करना होगा क्योंकि अपने कार्यों के प्रति वही जिम्मेवार होंगे.
बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन अर्चना दास और धन्यवाद ज्ञापन बेबी चौधरी ने किया.