जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की हुई आज बैठक. एलबीएसएम कॉलेज में प्रोफेसर सुसारी हेंब्रम की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक प्राचार्य कक्ष में संपन्न हुई. कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रोफेसर सुसारी हेंब्रम, कॉलेज के भूतपूर्व छात्र विमल जालान, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सदस्य कमलेश झा, कनीय अभियंता उज्जवल नाग व सभी सदस्यों का स्वागत किया.
बैठक में नैक निरीक्षण की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई व रूसा के तहत आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. वाइट बोर्ड, जेरॉक्स मशीन, विभिन्न विभागों से संबंधित मूलभूत आवश्यकताओं यथा पंखे, बल्ब, छात्रों के लिए पेयजल की व्यवस्था, विविध आवश्यक डायरेक्शन बोर्ड, सेमिनार हॉल के लिए कुर्सियां अन्य की खरीद के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई. विमल जालान, राजकुमार सिंह, कमलेश झा ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. पूर्ववर्ती विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के कार्यक्रम की शुरुआत पर सहमति बनी. अध्यक्ष प्रो सुसारी हेंब्रम ने सभी सदस्यों का धन्यवाद देकर बैठक का समापन किया. इस बैठक में उज्जवल नाग, डॉ विनय कुमार गुप्ता, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो विनोद कुमार, डॉ विजय प्रकाश , प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, सौरभ कुमार वर्मा उपस्थित थे.