- आदित्यपुर मंगलम सिटी में अपार्टमेंट में पांच दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जमशेदपुर.
ठंड का आनंद हर लोग अपने अपने तरीके से लेते हैं. इस मौसम बैटमिंटन, कैरम जैसे खेल काफी प्रिय होते हैं लोगों के लिए. इस ठंड का आनंद लेने के लिए मंगलम सिटी, आदित्यपुर में के अपार्टमेंटवासियों ने पांच दिवसीय “कैरम प्रतियोगिता” का का आयोजन किया है. 24 से 29 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया है.
एकल और नौकआउट स्पर्धा होगी
प्रतोयोगिता “एकल स्पर्धा” और नौकआउट प्रारूप के खेला जायेगा. प्रतोयोगिता में मुरारी, अभिषेक सिंह, विश्वजीत शर्मा, नरोत्तम पांडे, मनोज अग्रवाल, राजीव रंजन मिश्रा, किशना के पटनायक, दिलीप यादव, दिलीप शर्मा, नीलांशु पाठक, अलोक कुमार ‘बंटी’, मिथिलेश पांडे, कुमार प्रवीण, अम्बेश भारद्वाज, अशोक सिंह, संजय जैन, पीके गुप्ता, एससी दास, रंजीत सिंह व अजय मुस्कान ने भाग लिया. आयोजक मंडली ने सभी प्रतियोगियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी है.