- 33वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में हुआ आयोजित
जमशेदपुर.
विवेक विद्यालय की 33वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में संपन्न हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल ने बैलून छोड़कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अविनाश कुमार त्रिपाठी (जमशेदपुर जिला स्पोर्ट्स आफिसर) डॉक्टर हसन मलिक, सरिता कुमार, ज्योति बट्टू और रौनक मिश्रा, विद्यालय प्रबंध- समिति के सचिव अंकुर सिन्हा, सभी अभिभावकगण और विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह उपस्थित थे. समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ड्रिल ने उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया.
ये बने विजेता –
ओवरऑल विजेता – रेड हाउस
ओवरऑल उपविजेता – ब्लू हाउस
मार्चपास्ट विजेता – ब्लू हाउस
अंडर 19 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग –कृष कुमार गुप्ता
अंडर 19 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालिका वर्ग –दिव्या कुमारी
अंडर 17 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग –अनुकरण गोस्वामी
अंडर 17 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालिका वर्ग –अंकिता सिंह
अंडर 14 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग –अंशू कुमार
अंडर 14 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालिका वर्ग –काजल कुमारी
अंडर 12 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग –विशाल कुमार
अंडर 12 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालिका वर्ग –अनिष्का चौहान
अंडर 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग –मयंक कुमार राय
अंडर 10 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालिका वर्ग –आभ्या कुमारी