- वित्तीय एवं साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता बढाने के उद्देश्य से आयोजिए हो रही है प्रतियोगिता
- मिलेगा नकद पुरस्कार
जमशेदपुर.
भारतीय रिजर्व बैंक, रांची कार्यालय के द्वारा वित्तीय एवं साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता बढाने के उद्देश्य से झारखंड के सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की निदेशक गरिमा सिंह के हस्ताक्षर से निर्देश जारी किया गया है.
सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उक्त निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत निबंध का विषय “अपने आस-पास वित्तीय धोखाधड़ी व साइबर फ्रॉड की कोई घटना और उससे बचने के उपाय” है. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक प्रतिभागिता के लिए अनुरोध किया गया है.
मालूम हो कि उक्त निबंध प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों को विहित प्रारूप में लगभग 800 शब्दों में निबंध लिख कर दिनांक 19 जनवरी तक [email protected] पर ईमेल के माध्यम से प्रेषित किया जाना है. निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित दो सांत्वना पुरस्कार भी रखे गए हैं.
नकद पुरस्कार दिया जायेगा
प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार सात हजार, तृतीय पुरस्कार चार हजार जबकि दो सांत्वना नकद पुरस्कार के तौर पर दो हजार रूपए दिया जायेगा.