पद्मश्री वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त मुख्य रुप से हुए शामिल, डाला पत्रकारिता विभाग के स्थापना से वर्तमान स्थिति पर प्रकाश
रांची यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो डॉ अजित कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल, जोसारु के लिए कार्यालय व अन्य सुविधा देने की घोषणा की
जमशेदपुर.
जिस पौधे को 36 वर्ष (1987) पहले रांची के मोहराबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के राजनीति विभाग में सीमिति संसाधन के साथ लगाया गया था आज वह वट वृक्ष की तरह विशाल हो गया है. जिसकी शाखाएं रांची ही नहीं रांची से बाहर देश विदेश कई शहरों तक पहुंच कर अपनी जड़े मजबूत कर रही हैं. वह नन्हा पौधा जो आज विशाल वट वृक्ष के रूप में अपनी छांव में चौथे स्तंभ को मजूबत करने के लिए नई पौध को सींच रहा है वह है रांची विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन जिसे पहले पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के नाम से सभी जानते थे. इन 36 वर्षोें की यादों को समेटे रांची की धरती और स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन रांची विवि के सभागार में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह स्पंदन 02 सह अधिवेशन का आयोजन रविवार को जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ रांची यूनिवर्सिटी (जोसारु) के बैनर तले किया गया. कार्यक्रम में तकरीबन 200 पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए. इसमें 1987 से लेकर 2023 के विद्यार्थी शामिल थे. इसमें कई ऐसे भी लोग शामिल थे जो रांची के अलावे देश के अन्य दूसरे शहर में अलग अलग अखबार, चैनल, कॉरपोरेट हाउस, सरकारी विभागों में कार्यरत हैं. ऐसे भी पूर्ववर्ती छात्रों की संख्या काफी ज्यादा थी जो आज पत्रकारिता को छोड़ एक सफल व्यवसायी हो चुके हैं, लेकिन यह मानते हैं कि पत्रकारिता ने उनको जीने और आगे बढ़ने का सलीका सीखा दिया. वे यह मानते हैं कि आज अगर वे एक सफल व्यवसायी हैं भी तो उसमें पत्रकारिता की पढ़ाई का काफी ज्यादा योगदान है.
उदघाटन सत्र और पत्रिका विमाेचन से कार्यक्रम का शुभारंभ :
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रांची यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो डॉ अजित कुमार सिन्हा, स्कूल आफ मास कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर डॉ बीपी सिन्हा, पद्मश्री वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त, पत्रकाकारिता विभाग के पहले बैच के पहले विद्यार्थी व वरिष्ठ पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा, जाेसारू के संरक्षक चंदन मिश्रा मौजूद थे. अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके स्पंदन 2023 पत्रिका का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया. मौके पर पत्रिका के संपादन मंडली के सदस्य डॉ राज श्रीवास्तव, संजय खंडेलवाल, विकास कुमार श्रीवास्तव, पंकज पाठक, अमिताभ कुमार मंच पर मौजूद रहे.
परिचय सत्र में भावुक हुए विद्यार्थी :
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पूर्ववर्ती छात्रों के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया गया. इसमें सभी ने अपने बैच, वर्तमान कार्य के बारे में जानकारी दी. कई इस मौके पर भावुक हो उठे. पुरानी यादों को याद कर आंखों की भीग चुके कोर को पोंछते और चेहरे पर खुशी का भाव लिए सभी ने अपना परिचय दिया. जैसे जैसे समय बितता चला गया, कार्यक्रम अपने परवान पर चढ़ता गया, घड़ी की सुईयां अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही थी, तो जुदा होने की बात सोच दिल की धड़कने जैसे तेज हो रही थी. पूरे कार्यक्रम बस सेल्फी का दौर चला, जैसे सभी इस पल को जीवन भर के लिए समेट लेना चाहते थे अपनी यादों की डायरी में इस सुनहने पन्ने को.
इन्होंने कार्यक्रम में दी प्रस्तुति :
कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्रा सुष्मिता ने गणेश वंदना पर बेहतरीन नृत्य प्रदर्शित किया. आरयू के कुलगीत ‘जय जय जय रांची’ से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक मनोज शर्मा द्वारा बनाई गई 1987 से अब तक की सभी पुरानी तस्वीरों के अल्बम को बड़े पर्दे पर दिखा कर यादों को ताजा किया गया. पूर्ववर्ती छात्र मोमिता बनर्जी, अंकित पांडेय ने नृत्य से समा को रंगीन और जवां कर दिया. अनुराग अन्वेषी ने अपनी जादुगरी कला से सभी का खूब मनाेरंजन किया और रोमांचित कर दिया. सुमिता सिन्हा न काव्य पाठ, अजय कुकरेती और फैजान ने गीत गाए, कार्टूनिस्ट मनोज सिन्हा ने कार्टूनों की प्रस्तुति दी. संचालन भूपेश, सुधीर, कुमार संभव, मौमिता, चांदनी व पंकज पाठक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जोसारू की टीम के अविनाश कुमार, डॉ संकर्षन परिपूर्णन, डॉ प्रणव कुमार सहित अन्य कई सदस्यों ने योगदान दिया.
मुख्य अतिथि वीसी ने जासारु को मजबूत करने पर जोर दिया, ऑफिस देने की घोषणा की :
मुख्य अतिथि आरयू के कुलपति डॉ अजित सिन्हा ने जन संचार विभाग को और समृद्ध बनाने पर जोर दिया. उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नए व आधुनिक सिलेबस तैयार करने और विद्यार्थियों को इसी आधार पर पढ़ाई कराने की जरूरत बतायी. उन्होंने वादा किया कि आरयू पूरी तरह से जन संचार विभाग को आगे बढ़ने में सहयोग करेगा. साथ जोसारु के नियमित संचालन के लिए ऑफिस की मांग को उन्होंने तत्काल स्वीकार करते हुए स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन परिसर में ही ऑफिस व पूरी व्यवस्था देने की घोषणा कर दी. इससे तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिवादन सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने किया.
बलबीर दत्त और अनूज सिन्हा ने विभाग के इतिहास पर डाला प्रकाश :
जन संचार विभाग के संस्थापक शिक्षक पद्मश्री बलबीर दत्त ने स्थापना काल की यादों को ताजा करते हुए पत्रकारिता की आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की बात की. जोसारू के संरक्षक और विभाग के प्रथम छात्र अनुज कुमार सिन्हा ने विभाग के पहले बैच के पहले विद्यार्थी होने के पुराने अनुभव से लोगों को रूबरू कराया. जोसरू के सचिव डॉ संकर्षन परिपूर्णन ने स्वागत भाषण में जोसारू के प्रतिवेदन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में जोसारू की स्मारिका ‘स्पंदन’ का लोकार्पण किया गया। स्मारिका का संपादन जोसारू की उपाध्यक्ष राज श्रीवास्तव और उनकी टीम ने किया है. जन संचार विभाग के नए सूचीपत्र को भी जारी किया गया. कार्यक्रम में पूर्व निदेशकों और विभाग के शिक्षकों और कर्मियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन जोसारू के उपाध्यक्ष भीम प्रभाकर ने दिया.