जमशेदपुर.
साकची स्थित दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन के हिंदी विभाग की ओर से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी और विभागाध्यक्ष डॉ भारती कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर और दिनकर जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. अपने उद्बोधन में प्राचार्या ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर ओज के कवि थे. वे अपनी कविताओं में भारतीय जनमानस में चल रही परिस्थितियों का चित्र उकेरा करते थे. बिना लाग-लपेट के स्पष्ट तरीके से अपनी बात रखते थे.
मुख्य वक्ता हिंदी विभाग के प्राध्यापक राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि दिनकर अपनी कविताओं में भारतीय चिंतन को व्यक्त करते हैं. एक और वे युद्ध को अनिवार्य बतलाते हैं तो दूसरी ओर उसका भयंकर परिणाम से भी अवगत कराते हैं. रश्मिरथी में जहां उन्होंने न्याय अन्याय की बात कही है तो परशुराम की प्रतीक्षा में उन्होंने भारतीय जनमानस को उनकी पौरुषता को जगाने का कार्य किया है. दिनकर अपनी रचनाओं में कलम और तलवार के महत्व बतलाते हैं तो लोकतंत्र की शक्ति का भी आभास कराते हैं. कहा जाए तो दिनकर लोकतंत्र के कवि हैं.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ भारती कुमारी, मंच संचालन सुष्मिता महतो और धन्यवाद ज्ञापन संतोषी कुमारी ने किया. इस अवसर पर स्नेहा मुर्मू, संतोषी, लक्ष्मी कालिंदी ने नृत्य प्रस्तुत किया जबकि श्रुति कुमारी दिनकर की कविता पाठ किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कंचन कुमारी, आशा गोप, जयश्री महतो, शकुंतला सरदार, कविता महतो, संगीता महतो, सोनी कुमारी, खुशी मंडल, संतोषी बेसरा, शिवानी प्रधान, सहित सेमेस्टर छह, सेमेस्टर चार, सेमेस्टर दो और सेमेस्टर एक की छात्राएं उपस्थित थीं.
https://forms.gle/TBLKGoLnyajNfcxM7
ऊपर दिए लिंक को क्लीक कर कैेंपस मोबाइल फोटोग्राफी कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए सीधे गूगल फॉर्म में प्रवेश कर आवेदन कर सकते हैं.