जमशेदपुर.
कोल्हन विश्वविद्यालय ने रक्षाबंधन की छुट्टी में तब्दीली कर दी है. विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी करते हुए यह बताया है कि रक्षाबंधन की छुट्टी 30 के बजाय अब 31 अगस्त को रहेगी. साथ ही 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. अधिसूचना में बताया गया है की परीक्षा के अगली तिथि परीक्षा नियंत्रक के माध्यम से बाद में घोषित की जाएगी. मालूम हो की छुट्टी को बदलने को लेकर पूर्व विधायक सह बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति सह प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार से मांगी थी. कुणाल सारंगी की मांग पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोल्हन विश्वविद्यालय ने रक्षाबंधन की छुट्टी में तब्दीली कर दी है.
हालांकि अब तक शहर की निजी स्कूलों में रक्षाबंधन की छुट्टी को बदलने को लेकर अब तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक उपायुक्त के माध्यम से सूचना जारी की जाएगी.