जमशेदपुर.
डेफोडिल्स उच्च विद्यालय बारीडीह, जमशेदपुर में चंद्रयान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनीता सिंह (पदाधिकारी आस्था, संस्कार भारती सह समाज सेविका थी) मौजूद रही. चंद्रयान 1, 2 और 3 पर आधारित पांच शिक्षकों ने तैयार किए गए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसका बच्चों ने काफी उत्साह से उत्तर दिया. मुख्य अतिथि अनीता सिंह बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विद्यालय आकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि बच्चे काफी अनुशासित है, उन्होंने बच्चों से कहा कि आप कहां शिक्षा ले रहे हैं यह मायने नहीं रखता बल्कि यह मायने रखता है कि आप किस प्रकार की शिक्षा ले रहे हैं. जीवन को किस ऊंचाई तक ले जाना है यहां के शिक्षक भली-भांति आपको परिचित करा रहे हैं. मेरी शुभकामना है कि एक दिन आप भी इसी तरह विश्व में मां भारती का नाम स्थापित करें. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों को भी स्पेस शिक्षा की जानकारी मिले और वह अपने जीवन में कुछ अलग उपलब्धि हांसिल करे इसलिए इस तरह के आयोजन विद्यालय में हमेशा होते रहते हैं.
उसी कड़ी में आज चंद्रयान पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
प्रतियोगिता में निम्नलिखित बच्चों ने पुरस्कार पाए
प्रथम स्थान – बिजय कुमार
द्वितीय स्थान – हर्ष कुमार
तृतीय स्थान – मानशी कुमारी
कार्यक्रम का संचालन अर्चना दास, मैरी ग्रेस लकड़ा और विश्वजीत राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती बेबी चौधरी ने किया.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.