- अर्धशतक एवं शतकवीर रक्तदाताओं का परिवार बन रहा पीएसएफ परिवार
जमशेदपुर.
विश्वजीत मनीमेला, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के आह्वान पर रक्तवीर योद्धा बी शेसा गिरी ने अपना छठा सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए 50वां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पुरा कर लिया. और इसी एसडीपी रक्तदान के जरिए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में 808वां एसडीपी रक्तदान का आंकड़ा हुआ पूर्ण कर लिया है.
वहीं ठीक इसके पहले भी 807वां एसडीपी रक्तदाता विजोन सरकार ने भी 50वीं बार रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक रक्तदाता बने थे.
शतकवीर रक्तदाताओं का परिवार बना पीएसएफ
बहुत ही अदभुतपूर्ण तरीके से पीएसएफ का अब हर रक्तदाता अर्धशतक या शतक के करीब पहुंच गया है. पीएसएफ अब न केवल रक्तदान करने में अग्रणी संस्था बनता जा रहा है बल्कि वह अर्धशतक और शतकवीर रक्तदाताओं का एक बड़ा परिवार बन गया है.
सम्मानित हुए रक्तदाता
बी शेसा गिरी और विजोन सरकार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं रक्तदान करने के पश्चात प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बी. शेसा गिरी जी के पिता सह जीवन के प्रेरणास्रोत पी आनंद राव, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन स्वपन राणा, अभिषेक धर, शुभंकर जाना एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार अन्य मौजूद रहे.