- प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और बीएसएसआर यूनियन ने मानव सेवा को समर्पित किया नव वर्ष का पहला दिन
- प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी हुए सम्मानित
जमशेदपुर.
नववर्ष का जश्न पूरे देश और शहर में देखने को मिला. सभी लोग अपने दोस्त, परिवार के साथ पिकनिक और खुशियां मनाते दिखे. वहीं समाज और मानवसेवा के क्षेत्र में अपने अद्वितीय प्रयास के लिए पहचान बनाने वाली संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (पीएसएफ) ने नववर्ष के पहले दिन को भी मानव सेवा, प्रतिभा सम्मान और पत्रकार सम्मान को समर्पित किया. बिस्टुपुर स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर ब्लड सेंटर की सचिव नलिनी राममूर्ति, जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रिता सिंह मौजूद रही. प्रथम संचालन पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार ने की. इस दौरान अरिजीत सरकार ने संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी गयी. जिसकी सभी ने सराहना की.
बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पत्रकार की पुत्री को किया सम्मानित
प्रतिभा सम्मान के तहत पीएसएफ ने वरीय पत्रकार अभिजीत अधरजी की सुपुत्री श्रेया अधरजी को सम्मानित किया. श्रेया ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में दो वर्ष के अंतराल में दो बार नेशनल एवं दो बार रीजनल में परचम लहराने के लिए सम्मानित किया गया. श्रेया झारखंड बिहार की एक मात्र युवती है जिन्होंने ये पुरस्कार प्राप्त किया है.
प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी हुए सम्मानित
पीएसएफ ने जमशेदपुर प्रेस जगत में पहली बार मतदान प्रक्रिया से पूरी कमेटी के निर्वाचित होने को लेकर सभी पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट राकेश सिंह, सुमित झा, संयुक्त सचिव अमित तिवारी, वेद प्रकाश गुप्ता, एवं कोषाध्यक्ष गंगाधर पांडे को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
डॉक्टर भी हुए सम्मानित
नवनिर्वाचित पीसीजे के पदाधिकारियों की मौजूदगी में एवं पीएसएफ के निदेशक के साथ संयुक्त रुप से जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव, जीएम एवं डॉक्टर्स को भी सम्मानित किया गया.
कुष्ट आश्रम में नारायण भोज का हुआ आयोजन
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं बीएसएसआर यूनियन ने अपने संकल्प के तहत जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम (अंत्योदय आश्रम) में वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए समाजसेवी दुर्गा प्रसाद दास, अल्पना भट्टाचार्य के सहयोग से केक कटिंग करते हुए दोपहर एवं रात्रि के लिए भोजन की व्यवस्था किया.
ये रहे मौजूद
दीपक कुमार मित्रा, निखिल मंडल, दीप सेन, तपन चंदा, कमला चंदा, वासुदेव दास, उत्तम कुमार गोराई, किशोर साहू, मिहिर कुमार भट्टाचार्य, शुभेंदु मुखर्जी, मोहम्मद दानिश, विजोन सरकार, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर, देवनाथ सिंह अन्य.