- नई शिक्षा नीति 2020 के तहत डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद करने के निर्णय से शिक्षक व कर्मचारियों के सामने बेरोजगार होने की समस्या
- राज्य के विभिन्न विवि के कॉलेजों में हो रहे प्रदर्शन को एक खबर में एक साथ देखे
जमशेदपुर/रांची.
नई शिक्षा नीति 2020 के लागू होने और उसके फैसले के तहत जहां एक ओर डिग्री कॉलेजों में इंटर का दाखिला बंद होने से मैट्रिक पास विद्यार्थी एडमिशन के लिए भटक रहे हैं. वहीं इंटर के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सामने बेरोजगारी की समस्या आ गयी है. संविदा पर वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षकों को अपनी रोजी रोटी का डर सताने लगा है. बगैर कहीं नौकरी किये निष्ठा भाव से इंटर के शिक्षक 12 हजार और कर्मचारी छह और आठ हजार की मामूली मानदेय पर कार्य करते रहें, अब उनसे यह भी छिनने वाला है. सरकारी नौकरी देने का वादा करने और नियुक्ति पत्र बांटने वाली राज्य की हेमंत सरकार व शिक्षा विभाग न तो विद्यार्थियों के बारे में सोच रही है और न ही शिक्षकों के भविष्य को लेकर चिंतित है. झारखंड राज्य में 62 अंगीभूत डिग्री कॉलेज है जहां इंटर की पढ़ाई भी करायी जाती रही है जहां पांच हजार शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यरत हैं. जिनकी आजीविका व उनके परिवार का भरणपाेषण इसी मामूली मानदेय वाली नौकरी पर चल रहा है. बेरोजगारी के डर को देखते हुए शिक्षक समायोज की मांग कर रहे है. इसको लेकर राज्य भर में आज शिक्षक, कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी बातों को जिम्मेदार अधिकारी, विभाग, सरकार तक पहुंचाने का काम किया. मांग पूरा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी शिक्षक व कर्मचारियों ने दी है.
काला बिल्ला लगाकर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों का सामूहिक विरोध
राज्य भर के सभी विश्वविद्यायलयों के डिग्री कॉलेजों के इंटर के शिक्षक, कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने सामूहिक रूप से काला बिल्ला लगाकर सरकार की नीतियों का पुरजोर विरोध किया. प्रदर्शन कर रहे शिक्षक, कर्मचारियों का कहना है कि अपनी रोजी-रोटी के संरक्षण के लिए पूरे राज्य भर के शिक्षक एवं कर्मचारी सरकार के नीतियों का विरोध करते हुए 11वीं में नामांकन शुरू करने व अपने समायोजन की मांग कर रहे हैं. साथ ही छात्र भी अपने नामांकन के लिए राजभर के विश्वविद्यालयों में हजारों की संख्या में उग्र आंदोलन कर रहे हैं. सरकार एवं अधिकारियों की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. इस विरोध प्रदर्शन में राजीव दुबे, मदसरा बानो, प्रीति कुमारी, ललिता शर्मा, नीरज नाग, सुनील महतो, शाहनवाज अहमद, लाल दिग्गी, किशन लाल यादव, लक्ष्मण बानरा उपस्थित रहे.
एबीएम कॉलेज, गोलमुरी, जमशेदपुर
दि ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन, जमशेदपुर
एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह, जमशेदपुर
जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर
महिला कॉलेज चाईबासा
रांची वीमेंस कॉलेज, रांची
ज्ञानचंद्र जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा
सिंदरी कॉलेज, सिंदरी
जनता शिवरात्रि महाविद्यालय, मेदिनीनगर, पलामू
कतरास कॉलेज, कतरास, धनबाद