जमशेदपुर.
जमशेदपुर के ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल के सेवानिवृत होने के बाद डॉ बीएन प्रसाद को कॉलेज का नया प्राचार्य बनाया गया है. सोमवार को डॉ खंडेलवाल की विदाई और डॉ प्रसाद का स्वागत किया गया. कुछ छात्र यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी डॉ बीएन प्रसाद का स्वागत किया. इधर दूसरी ओर डॉ बीएन प्रसाद के पदभार लेने के दूसरे ही दिन आजसू छात्र संघ ने उनका विरोध शुरू कर दिया है. आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव दीपक पांडे ने आरोप लगाया है कि डॉ बीएन प्रसाद पर कई तरह के आरोप हैं और वे विवादों से घिरे हैं ऐसे में उन्हें ग्रेजुएट कॉलेज के प्राचार्य का प्रभार देना गलत है. इस संबंध में मंगलवाल को आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व कर रहे दीपक पांडेय ने कहा कि बीएन प्रसाद कई कॉलेज में रहे, हर जगह इन पर अनिमियता का आरोप लगते रहा है. फिर भी इन्हें महिला कॉलेज का प्राचार्य बनाना समझ से परे है. ग्रेजुएट कॉलेज में कई ऐसी महिला प्रोफेसर है जो काफी समय से कॉलेज में योगदान दे रही है उन्हें मौका न देकर डॉ बीएन प्रसाद को प्राचार्य बनाना गलत है. आजसू छात्र संघ इसका विरोध करेगा. आज बैठक में प्रदेश सचिव दीपक पांडेय, राकेश दास, सूरज सिंह, अंकुर तिवारी, प्रदीप कुमार, सौरभ गुप्ता, कमल कुमार, प्रणव कुमार, सनी कुमार, मैक्सवेल सहित अन्य छात्र नेता मौजूद रहे.