जमशेदपुर.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, जमशेदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ योग प्रशिक्षक डॉ केटी भाटिना मौजूद थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने की. एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि कुमारी और डॉ सुलेखा कुमारी ने प्रोग्राम का संचालन किया. डॉक्टर केटी ने सबको योग सीखाया और कहा की योग सिर्फ शारीरिक गतिविधी नहीं है यह मन , मस्तिष्क, आत्मा का शरीर से मिलन है. पोस्टर प्रतियोगिता व योग प्रतियोगिता करवाया गया. पोस्टर प्रतियोगिता मे स्वीटी, वर्षा व नैना क्रमशः प्रथम दितिय, तृतीय स्थान पर रही. योगा प्रतियोगिता मे मीटु रानी, गीता, नेहा क्रमशः प्रथम दितिय, तृतीय स्थान पर रही. धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ सुलेखा कुमारी ने दिया. इस अवसर पर डॉ वीणा प्रियदर्शनी, डॉ अरूंधती, डॉ भारती, डॉ बनश्री, डोरिस दास, प्रतिमा सिन्हा, रंजना, फरजाना, दीप्ति, प्रेमलता, मीनू, अपूर्वा, सुदीप्ता अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थी. पायल, अंजली, रश्मी, नेहा, राजकुमारी, बुलबुल एनएसएस वॉलिंटियर छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
बीएड विभाग में भी आयोजित हुआ योग दिवस
कॉलेज के बीएड विभाग में योग दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभाग की को-ऑर्डिनेटर डॉ भारती कुमारी ने कहां के निरोग रहने के लिए योग एक साधन है. सभी बच्चों को आज से शपथ लेना है कि वह प्रतिदिन योग करें यह एक शिक्षक के लिए अति आवश्यक है. योग करने से मनुष्य का तन मन सब स्वस्थ रहता है. वह और लगन से काम करता है इसलिए जीवन में योग का बहुत बड़ा महत्व है. इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका दीपिका कुजूर ने किया. बीएड प्रथम सेमेस्टर की छात्रा स्मृति कुमारी नेहा कुमारी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपना विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर दीपिका कुजूर ,जया शर्मा, अपराजिता सिंह, डॉ मीनू वर्मा, प्रियंका कुमारी, मोईत्रेयी, प्रियंका भगत, डॉ श्वेता बागड़े प्रेमलता, रानी सिंह ,माधवी झा, सरिता उपस्थित रही.