- अब समय आ गया है भारत को ग्रीन भारत बनाया जाए: सुमनदीप कौर
- पत्थर रूपी नन्हें छात्रों को तराश कर मूर्ति का आकार देना और उसकी सफलता ही शिक्षक की असल पारिश्रमिक है: मिथिलेश श्रीवास्तव
जमशेदपुर.
बारीडीह स्थित डेफोडिल्स उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुमनदीप कौर (प्रबंधक, एसएल मोटर) शामिल हुई. सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिक्षक दिवस का शुभारंभ किया. सुमनदीप कौर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि भारत ग्रीन भारत बने और टाटा मोटर्स पहल कर चुका है.
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, शिक्षकों एवं बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों को जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए पांच तथ्यों पर अपने जीवन को आधारित करना चाहिए. बच्चों में जिज्ञासा, धैर्य, एकाग्रता मंजिल एवं उत्तरदायित्व का बोध होना चाहिए. मिथिलेश श्रीवास्तव ने बच्चों उपरोक्त पांच बिंदुओं को विस्तार से समझाया. इसके बाद शिक्षकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपके सानिध्य में पढ़ने वाला बच्चा अगर अपने जीवन में जब कोई गलत कार्य करता है तो उसका दायित्व बोध भी आपके ऊपर है और अगर जीवन में कोई अच्छा कार्य करता है देश का नाम रोशन करता है तो इसका सुखद अनुभव भी आप ही को मिलता है.
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आप हमेशा तत्पर रहे और यह सोचकर बच्चों को पढ़ाये कि यह जिम्मेदारी जो ईश्वर द्वारा प्रदत की गई है यह बहुत ही सौभाग्य से आपको मिला है. क्योंकि मानव जीवन प्राप्त करने के बाद इस धरती पर हर किसी को कुछ न कुछ कार्य करने पड़ते हैं. ऐसे में आप गुरु का कार्य कर रहे हैं जो पत्थर को तरास कर मूर्ति बनाने का कार्य करता है. शिक्षक कभी भी अपनी वेतनमान से अपने कार्य की समीक्षा नहीं करें क्योंकि एक शिक्षक के कार्यों के गरिमा उनके द्वारा सवारे गए बच्चों में दिखता है और वही उनकी पारिश्रमिक है.
कार्यक्रम को श्वेता कुमारी एवं रेनू कुमारी ने भी संबोधित किया. बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे उपस्थित सभी शिक्षक एवं बच्चों में प्रशंसा की. कार्यक्रम का संचालन रोशनी गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन नंदनी सरकार ने किया.