- प्राचार्य ने सहयोगी कर्मचारियों के महत्व को बताया और उनके कार्य की प्रशंसा की. उपहार देकर किया गया सम्मान
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में 01 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर विद्यालय के सहयोगी कर्मचारियों के सम्मान के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उनके सम्मान में गीत प्रस्तुति के साथ साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी कर्मचारियों ने भाग लिया.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने विद्यालय के सहयोगी कर्मचारियों की महत्ता से सभी को अवगत कराते हुए उनके योगदान की प्रशंसा की. साथ ही उनकी कड़ी मेहनत के लिए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया. उन्होंने उन सभी के सम्मान में कहा कि आज के समय में विद्यालय का देखरेख एवं साफ सफाई के लिए इन सभी का योगदान सराहनीय है और विद्यालय परिवार सभी मजदूरों को नमन करता है. इस अवसर पर उन्होंने उनके मंगलमय भविष्य की कामना की.