जमशेदपुर.
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के पूर्व संध्या पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय, बिस्टुपुर, जमशेदपुर से “हो भाषा के विद्वान एवं पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डॉ जानुम सिंह सोय (मुख्य अतिथि) पूर्व विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग, कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा और कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के पूर्व विभागाध्यक्ष और वर्तमान में एलबीएसएम महाविद्यालय, जमशेदपुर के आचार्य डॉ दीपंजय श्रीवास्तव को (विशिष्ट अतिथि) के रूप में सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख और सहायक महाप्रबंधक मनीष प्रकाश सिन्हा ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया. सुनील कुमार साहा उप क्षेत्रीय प्रमुख ने दोनों अतिथियों को शॉल पहनाकर और पुस्तक देकर सम्मानित किया. भौमिया दास साह (राजभाषा प्रभारी) ने मंच का संचालन किया. साथ में अमित ने सहयोग दिया. इस कार्यक्रम में बैंक के बहुत से अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.