जमशेदपुर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के जूलॉजी विभाग की ओर से आज अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता (बायो डायवर्सिटी) दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति सोरेन ने किया. पीजी सेमेस्टर एक के जगजीत सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए परिचय कराया. वहीं सहायक प्रोफेसर डॉ मधुसूदन महतो ने बायो डायवर्सिटी व उसके महत्व को विस्तार से बताया. वनस्पति विज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ शालिनी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस धरती माता के लिए प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका है और खाद चक्र को बनाये रखने के लिए सभी जीव की अलग अलग भूमिका है जो महत्वपूर्ण है.
इस वर्ष बायोडावर्सिट डे का थीम एग्रीमेंट टू एक्सन, बिल्ड बैक डायवर्सिटी है. यह विषय प्रतिबद्धताओं से आगे बढ़ने और जैव विविधता को बहाल करने और उसकी रक्षा करने के लिए ठोस कार्यों में अनुवाद करने की तत्काल आवश्यकता को दर्शाता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ स्वाति सोरेन ने बायोडायवर्सिटी के संदर्भ में 5आर एस के संबंध में बताया. उन्होंने परिभाषित करते हुए कहा कि वर्तमान में रीयूज, रीसाइकिल, रीथींक, रीपर्पोज, रीड्यूस व्यवहार को हमें अपनाना होगा. डॉ स्वाति ने संदेश दिया कि अपना भोजन खुद उगाएं, पानी बचाएं, वनस्पतियों और जीवों को बचाएं और हमारी पृथ्वी की जैव विविधता को पुनः प्राप्त करें, ऐसे प्रयास होने चाहिए. काय्रक्रम में डॉ सरस्वती सरकार, डॉ संगीता कुमारी और पीजी सेमेस्टर वन से पूजा कुमारी, रश्मि, ओमप्रिया मंडल व सभी कर्मचारी उपस्थित थे.