- केंद्रीय विद्यालय संगठन (केविस) का तीन दिवसीय प्राचार्य सम्मेलन शहर में हुआ आयोजित
- नई शिक्षा नीति और उसमें हुए बदलाव पर गहराई से की गई चर्चा
जमशेदपुर.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (के.वि.स.) रांची संभाग का वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन जमशेदपुर में आयोजित किया गया. होटल गोल्डन लीफ रिसॉर्ट में 27 मई से 29 मई तक चले इस सम्मेलन में रांची संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया. सम्मेलन का उद्देश्य शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार, प्रशासनिक चुनौतियों का समाधान, और नवीन शिक्षण विधियों पर चर्चा करना था.
सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त निधि पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं विशिष्ट अतिथि संयुक्त आयुक्त अजीता लॉन्गजेम के साथ आमंत्रित अतिथि शशिकांत शर्मा सहायक आयुक्त (प्रशासन) नई दिल्ली भी उपस्थित रहे. अतिथियों का झारखंडी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. अतिथियों के स्वागत के बाद केंद्रीय विद्यालय रांची संभाग के उपायुक्त डीपी पटेल ने औपचारिक स्वागत किया.
केंद्रीय विद्यालय टाटानगर के छात्र-छात्राओं ने मधुर संगीत प्रस्तुत किया. केंद्रीय विद्यालय हजारीबाग की प्राचार्या अंकिता शर्मा ने शानदार तरीके से केंद्रीय विद्यालय रांची संभाग की विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियों को वीडियो के द्वारा दिखाया. केंद्रीय विद्यालय गढ़वा के प्रभारी प्राचार्य दीपक पांडेय ने शिक्षण के विशिष्ट तरीके की चर्चा की.
संयुक्त आयुक्त अजीता लॉन्गजेम ने कहा, “शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को समग्र रूप से विकसित करना है. हमें विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीक और ज्ञान से लैस करना है ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना कर सकें तथा NEP 2020 के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें.”
शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई. इसमें शिक्षकों के प्रशिक्षण, पाठ्यक्रम में सुधार और विद्यार्थियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन शामिल था. शिक्षण में नई तकनीकों का उपयोग और विद्यार्थियों के लिए रोचक बनाने के तरीकों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. अंत में आयुक्त ने केन्द्रीय विद्यालय के मूल्यों पर काम करते हुए लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीकों पर बल दिया. आज की दुनिया तेजी से बदल रही है और इसके साथ ही शिक्षा क्षेत्र में भी नई चुनौतियां और अवसर सामने आ रहे हैं. डिजिटल लर्निंग का महत्व दिन-ब-दिन बढ़ रहा है और हमें अपने शिक्षण पद्धतियों में नवीनतम तकनीकों का समावेश करना होगा.
नोट : स्कूल, कॉलेज, शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी खबर, सूचना साझा करने और प्रसारित करवाने के लिए कैंपस बूम के ईमेल आईडी [email protected] या वार्टसएप नंबर 8083757257 पर भेज सकते हैं.