- रेड क्रॉस भवन सभागार में आयोजित लगेगा कैंप
जमशेदपुर.
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से रविवार को साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में मेगा हेल्थ कैंप लगेगा. इस अवसर पर अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप-निदेशक डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, सरायकेला-खरसावां के सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार, उपाधीक्षक डॉ. नकुल प्रसाद चौधरी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के अध्यक्ष डॉ जीसी माझी, सचिव डॉ सौरभ चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ संतोष गुप्ता, ब्रह्मानंद नरायणा हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज सहित अन्य उपस्थित होंगे. शिविर में रजिस्ट्रेशन सुबह 9.30 बजे से शुरू हो जाएगा.
ये सुविधा रहेगी उपलब्ध
- ब्रह्मानंद की ओर से दो चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। वहीं, जांच में शुगर, ब्लड प्रेशर, ब्रेस्ट कैंसर, हार्ट के लिए ईसीजी व वजन मापने की सुविधा उपलब्ध होगी। रिपोर्ट तत्काल मिल जाएगी.
- नेत्र जांच : इसके लिए पूर्णिमा नेत्रालय की टीम मौजूद रहेगी.
- इसके अलावा दंत चिकित्सक : डॉ. एमडी जफर (जमशेदपुर डेंटल हॉस्पिटल)
- ईएनटी (नाक-कान-गला) रोग विशेषज्ञ : डॉ. अजय गुप्ता (टाटा मुख्य अस्पताल)
- शिशु रोग विशेषज्ञ : डॉ. शुभोजित बनर्जी, पूर्व विभागाध्यक्ष, मर्सी अस्पताल
- चर्म रोग विशेषज्ञ : डॉ. आर कुमार
- यूरोलॉजिस्ट : डॉ. संजय जौहरी
- महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ : डॉ. श्वेता कुमारी
- पेन मैनेजमेंट (सभी तरह के दर्द संबंधित विशेषज्ञ) : डॉ. कुमार नरेन चंद्र (एमजीएम)
- हड्डी रोग विशेषज्ञ : डॉ. जीएस बड़ाईक (पूर्व विभागाध्यक्ष, एमजीएम)
- फिजियोथेरेपिस्ट : डॉ. गौतम भारती
- आयुर्वेद विशेषज्ञ : डॉ. मनीष डूडिया, गोल्ड मैडलिस्ट
- डायटीशियन : अन्नू सिन्हा, एमजीएम। मधुमेह, ब्लड प्रेशर, मोटापा, हार्ट, कैल्शियम की कमी सहित अन्य संबंधित मरीज इनसे अपना डाइट चार्ट बनवा सकते हैं। इसके साथ ही नार्मल डाइट चार्ट क्या होना चाहिए, उम्र 40 के बाद कैसा होना चाहिए, इसपर भी सलाह ले सकते हैं।