- टोपाज हाउस बना ओवरऑल चैंपियन
- टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में संपन्न हुआ कार्यक्रम
जमशेदपुर.
टेल्को टीआरएफ नगर स्थित वैली व्यू स्कूल का 35वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में संपन्न हुआ. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में श्रेष्ठा सरकार और पुरुष वर्ग में प्रणय को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एमएच उस्मानी (डीजीएम, पी एंड ए, टीआरएफ लिमिटेड) साथ में प्रमोद कुमार (असिस्टेंट मेनेजर, एचआर टीआरएफ लिमिटेड), के उमा (प्रबंधक एसएमसी ), प्रधानाचार्य अलका अरविंद कुमार उपस्थित रही. मार्च पास्ट और गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुख्य अतिथि ने मीट की शुरुआत की घोषणा की. मुख्य अतिथि एमएच उस्मानी ने कहा कि सफलता उन्हें मिलती है जो अपने स्कूल के दिनों से ही निर्णय लेते हैं और सावधानीपूर्वक अपने लक्ष्य की योजना बनाते हुए व्यवस्थित रूप से उसका क्रियान्वयन करते हैं.
विभिन्न खेल प्रतियोगिता के ये हुए विजेताओं
- सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट – सीनियर सेकेंडरी महिला वर्ग
- मार्च पास्ट का सर्वश्रेष्ठ हाउस – सफायर हाउस
- सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रदर्शन – क्लास १, २, ३
- सर्वश्रेष्ठ एथलिट महिला – श्रेष्ठा सरकार (कक्षा – ११)
- सर्वश्रेष्ठ एथलिट पुरुष – प्रणय (कक्षा १०)
- चैंपियनशिप – टोपाज हाउस