- जनवादी लेखक संघ से जुड़े साहित्यकार भी रहे मौजूद
जमशेदपुर.
प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से प्रख्यात आलोचक प्रो चौथीराम यादव और प्रो ब्रज कुमार पांडेय की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता जाने-माने शायर अहमद बद्र ने की. इस मौके पर वाम राजनीति और संस्कृति के क्षेत्र की चर्चित शख्सियत शशि कुमार, जलेस के अशोक शुभदर्शी, कवि-कथाकार शैलेंद्र अस्थाना, युवा कवि वरुण प्रभात और जसम से जुड़े आलोचक सुधीर सुमन ने दोनों बुद्धिजीवियों की वैचारिक भूमिका को रेखांकित करते हुए उनकी परंपरा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया.
प्रो चौथीराम यादव और प्रो ब्रज कुमार पांडेय दोनों प्रगतिशील लेखक संघ से जुड़े हुए थे और व्यापक प्रगतिशील-जनवादी दायरे में वैचारिक रूप से स्वीकृत थे. वक्ताओं ने कहा कि दोनों एक्टिविस्ट आलोचक और बुद्धिजीवी थे. ब्रज कुमार पांडेय ने प्रायः समकालीन राजनैतिक विचारकों और आंदोलनों पर लिखा, जबकि चौथीराम यादव भारत की लौकिक भौतिकवादी परंपरा के अध्येता थे.
दोनों सामाजिक समानता और जनतंत्र के प्रबल पक्षधर थे और इसके लिए जरूरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरने से परहेज नहीं करते थे. खासकर चौथीराम यादव बुनियादपरस्त और फिरकापरस्त उन्माद तथा राजनैतिक तानाशाही की ताकतों का अंतिम साँस तक प्रतिरोध करते रहे. इस मौके पर पंजाबी के प्रसिद्ध कवि सुरजीत पातर को भी श्रद्धांजलि दी गयी.