अरका जैन यूनिवर्सिटी में एनुअल मैनेजमेंट कम कल्चरल फेस्ट 28 व 29 अप्रैल को
5000 से ज्यादा विद्यार्थी रहेंगे मौजूद बॉलीवुड से कई हस्तियां होंगी शामिल
जमशेदपुर
अरका जैन यूनिवर्सिटी में एनुअल मैनेजमेंट कम कल्चरल फेस्ट 28 व 29 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है. इस फेस्ट में पूरे ईस्ट इंडिया से छात्र भाग लेंगे अभी तक 70 से भी ज्यादा स्कूल्स कॉलेजे व यूनिवर्सिटी ने कन्फर्मेशन दे दिया है. इन दो दिनों में 18 इवेंट्स होने हैं, जिसमें मुख्य आयोजन मैनेजमेंट क्विज, मैनेजमेंट गेम्स साथ में डांस फैशन शो, वॉर ऑफ बैंड्स होने वाले हैं.
इवेंट का मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी शो है जिसमें बॉलीवुड से निकिता गांधी जो बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हैं, वह मौजूद रहेंगी साथ ही ईपीआर एमटीवी हसल के जज एवं रनर अप हैं वह भी मौजूद रहेंगे साथ ही अंडरग्राउंड अथॉरिटी बैंड इंटरनेशनल श्याम बैंड है वह भी शाम में 28 अप्रैल को अपनी प्रस्तुति देंगे.
इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक मंच देना है जहां पर छात्र अपनी प्रतिभा को शोकेस करते हैं. साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है. कई इवेंट्स में कई छात्र हिस्सा लेते हैं जहां छात्रों को बड़ा मंच मिलता है
इवेंट में एंट्री पास के द्वारा रखी गई है. सेफ्टी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए और छात्रों की एंट्री पास के थ्रू रखी गई है और कंप्लीमेंट्री पास एवं पेड पास दोनों मौजूद हैं. पास सिटी ऑफिस धतकीडीह एवं गम्हरिया यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है. अरका जैन यूनिवर्सिटी के छात्र एवं पूरे जमशेदपुर और झारखंड के छात्र पास कलेक्ट कर सकते है. पास केवल ऑफलाइन मोड में है. ऑनलाइन मोड में पास अवेलेबल नहीं है तो सिटी ऑफिस धतकीडीह एवं गम्हरिया यूनिवर्सिटी में छात्र पास कलेक्ट कर सकते हैं.