- टेल्को स्थित आम बागान मैदान में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जमशेदपुर.
शारदीय नवरात्र के अवसर पर पहली बार टेल्को कॉलोनी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया है. डिस्को डांडिया नाइट नाम से आयोजित कार्यक्रम में ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने आयोजक ओमकार यादव उर्फ रूनु यादव को इस तरह के पारिवारिक समारोह के आयोजन के लिए सराहना की. मौके पर माता की चौकी रखी गई थी जहां उन्होंने माता की आरती कर मंगलकामना करते हुए समस्त जनता को नवरात्र की बधाई दी और शहर, राज्य के कल्याण की कामना की. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमित सिंह तोते, महासचिव आरके सिंह, समाजसेवी पप्पू सिंह व अन्य मौजूद रहे.
परिवार संग लोगों ने डांडिया महोत्सव का लिया आनंद
टेल्को कॉलोनी में आम लोगों के लिए पहली बार डांडिया नाइट जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. चुकी यह पूरी तरह से पारिवारिक समारोह था, इसलिए सभी लोग परिवार संग डांडिया करते दिखे. सभी ने काफी आनंदपूर्ण माहौल में डिस्को डांडिया नाइट का आनंद लिया.
व्यवस्था से खुश थे लोग
डांडिया नाइट में परिवार के सभी सदस्यों को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था रखी गई थी. वहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर जगह वोलेंटियर मौजूद रहे. स्थानीय लोगों ने आयोजन से काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रत्येक वर्ष डांडिया नाइट का आयोजन करने की बात कही. वहीं मंच पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया.