जमशेदपुर.
लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज में रोटरेक्ट क्लब जोहार एलबीएसएम मिडटाउन और कॉलेज के संताली विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय ‘विश्व आदवासी दिवस’ का आयोजन का शुभारम्भ किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा ने की. उन्होंने आयोजकों को इसके लिए शुभकमनाएं दी. इस अवसर पर विभिन्न प्रतियगिताओं जैसे चित्रांकन, निबंध, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
चित्रांकन प्रतियोगिता का प्रथम विजेता गंगा केराई, द्वितीय श्यामली सामद और तृतीय जया बीरुली निबंध प्रतियोगिता का प्रथम विजेता सुमी टुडू, द्वितीय आशा तिऊ और तृतीय मेघलाल मार्डी रही. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता मेघलाल मार्डि, द्वितीय प्रकाश सोरेन और तृतीय कर्मा टुडू ने जगह बनाई. प्रश्नोत्तरी के प्रथम विजेता मेघलाल मार्डि,, द्वितीय निशा सुंडी और तृतीय आशा टिऊ रही.
समारोह के समापन समारोह नौ अगस्त पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ पीके पाणी होंगे. इस मौके पर डॉ डीके मित्रा, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, डॉ विनय कुमार गुप्ता, प्रो विनोद कुमार, डॉ विजय प्रकाश, डॉ अजेया वर्मा, डॉ मौसमी पॉल, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो संतोष राम, डॉ जया कक्षप, प्रो ऋतु, प्रो सुष्मिता धारा, डॉ अरविंद, डॉ शबनम परवीन, प्रो मोहन, डॉ संतोष कुमार, डॉ सुधीर सुमन, डॉ प्रशांत, डॉ नूपुर, डॉ सलोनी रंजने, प्रो प्रमिला किस्कू, डॉ रानी, प्रो बाबूराम सोरेन और शिप्रा बॉयपाई उपस्थित थी.