नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया
जमशेदपुर.
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में नेशनल कॉन्फ्रेंस 2023 का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आज शुभारंभ हुआ. इस सम्मेलन का मुख्य शीर्षक था “सतत विकास के लिए बहुविषयक अनुसंधान और नवाचार”. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे डॉ बीके राणा, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, जमशेदपुर, झारखंड के निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक थे वहीं डॉ प्रभात कुमार पाणि, वित्त पदाधिकारी, कोल्हान विश्वविद्यालय शामिल हुए. इस सम्मेलन में करीब 110 अलग अलग विभाग के शोध पत्र प्रस्तुत किए गए.
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह से की गई. उसके बाद डॉ रंजन कुमार मिश्रा ,आईटी विभाग प्रमुख द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. उन्होंने बताया कि इस बदलती दुनिया में सतत विकास का कितना महत्त्व है. कार्यकम को आगे ले जाते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गंगाधर पंडा ने शोध के कर्म और उनके महत्त्व पर प्रकाश डाला. विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ आचार्य ऋषि रंजन ने वहा मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया और परीक्षा नियंत्रक ओपी शर्मा ने जिंदगी में शोध के महत्त्व को बताया. डॉ बीके राणा ने वैश्विक मुद्दे जैसे जलवायु परिवर्तन पर बात की और भारत में बिजली के उत्पादन पर प्रकाश डाला. डॉ प्रभात कुमार पाणि ने बताया की रिसर्च दो शब्दों के मेल से बना है री और सर्च जिसका अर्थ होता है दोबारा खोज करना. डॉ रजनीश रत्न, गेडु कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, भूटान से ऑनलाइन माध्यम से इस सम्मेलन का हिस्सा बने थे.
कार्यक्रम को आगे ले जाते हुए शोध पत्रों की प्रस्तुति शुरू हुई जिसमे करीब 110 शोधार्थियों ने अपने अपने शोध पत्र को प्रस्तुत किया. शोध पत्र अलग अलग संकाय जैसे आर्ट्स, लॉ, कॉमर्स और मैनेजमेंट, साइंस और एजुकेशन से थे. शोधार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए शोध पत्रों ने सबका ज्ञानवर्धन किया.
कैंपस बूम को आप भी खबर और सूचना भेज सकते हैं
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की गतिविधियों से संबंधित जानकारी अगर आप भी साझा करना चाहते है. या शिक्षा जगत से जुड़ी खबर, स्टोरी, लेख को लेकर आपके पास कोई सुझाव हो या आप कैंपस को शिक्षा के संबंध में किस तरह से देखना चाहते हैं, तो अपने बहुमूल्य सुझाव कैंपस के ईमेल आईडी [email protected] और वार्ट्सएप नंबर 8083757257/7004841538 पर भेज सकते है. आपके द्वारा दी गयी सूचना और सुझाव स्वीकार हैं.