जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में विद्यालय की टीम जेनिथ द्वारा सारथियों के लिए सुरक्षा संबंधित जागरूकता पर आधारित एक कार्यशाला का अयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को ले जाने ले आने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी ऑटो व वैन चालकों ने हिस्सा लिया.
विद्यालय की टीम जेनिथ वेस्ट पेपर रीसाइक्लिंग एंड रियूज के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है. आज की कार्यशाला के अंतर्गत सभी सारथियों को अचानक बढ़ रहे तापमान में खुद को व बच्चों को किस प्रकार सुरक्षित रखना है तथा स्वरक्षण के गुर सिखाए गए.
विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी सारथियों को पिछले सत्र में सभी बच्चों को सुरक्षित ले जाने और ले आने तथा सड़क सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी नियमों का पालन करने के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्होंने पिछले सत्र में बच्चों के सुरक्षित आवागमन की पुष्टि की. उन्होंने सभी सारथियों को सुरक्षा से संबंधित नियमों का निरंतर पालन करने की सलाह दी तथा सभी को सम्मानित किया. टीम जेनिथ द्वारा सभी सारथियों को भेंट स्वरूप उपहार भी दिए गए.