Central Desk, Campus Boom.
22 फरवरी का दिन इतिहास के पन्नों में कई विशेष घटनाओं के लिए दर्ज है. भारत के संदर्भ में 22 फरवरी को कुछ ऐसी घटनाएं हुई जो याद किये जाता रहेगा. आज ही के दिन 2001 में इस सदी के सबसे पहले महाकुंभ का समापन हुआ था. 14 वर्ष में एक बार होने वाले इस महाकुंभ को दुनिया का सबसे बड़े मानव सभा के रुप में यूनेस्को ने मान्यता दिया है. शिवरात्रि के दिन इस सहस्त्राब्दी के सबसे पहले महाकुंभ का समापन हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था. वहीं 1999 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ के बीच लाहौर घोषणा पर समझौता हुआ था. पढ़े आज का महत्वपूर्ण इतिहास.
- 1613- माइकल रोमारोव रूस के जार बने और तभी से वहाँ रोमानोव वंश का शासन स्थापित हुआ.
- 1707- औरंगज़ेब की मौत अहमदनगर में हुई.
- 1795- डचों ने सीलोन, श्रीलंका अंग्रेज़ों को सौंप दिया.
- 1842- अमेरिका में सिलाई मशीन का पेटेंट कराया गया.
- 1848 – कार्ल मार्क्स और फ्रेडरिक एंजेल्स ने कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणा पत्र प्रकाशित किया.
- 1907 – अंग्रेज़ी भाषा के कवि आडेन का जन्म.
- 1914 – बर्दुन का युद्ध प्रारम्भ.
- 1916 – प्रथम विश्व युद्ध में फ़्रांस में बर्डन की लड़ाई भड़की.
- 1919 –
- बावारेवा के प्रधानमंत्री कुर्तरिजनर की हत्या म्यूनिख में हुई.
- बार्सिलोना में क्रान्ति.
- 1925 – न्यूयॉर्कर मैगजीन के प्रथम संस्करण का प्रकाशन.
- 1943 – ब्रिटेन नरेश जार्ज षष्ठ ने रूसियों को सम्मानित किया.
- 1946 – मिस्र में ब्रिटेन के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन.
- 1948 – स्वतंत्र भारत के संविधान का प्रारूप संविधान सभा के अध्यक्ष के समक्ष रखा गया.
- 1952 – ढाका (उस समय पूर्वी पाकिस्तान) में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर तब गोलियां चलाईं जब वे बांग्ला को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. बाद में इस आधिकारिक दर्जा दिया गया और बांग्लादेश में इसके बाद से यह दिन भाषा आंदोलन के स्मारक के रूप में मनाया जाने लगा. यूनेस्को ने इसे बाद में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस घोषित किया.
- 1959 – प्रेस क्लब आफ़ इंडिया की नई दिल्ली में स्थापना.
- 1963 – सोवियत संघ ने अमेरिका को चेतावनी दी कि क्यूबा पर हमला विश्वयुद्ध में बदल सकता है.
- 1973 – सिनाई रेगिस्तान में, इजरायली लड़ाकू विमान ने लीबिया अरब एयरलाइंस के विमान-114 को मार गिराया जिससे इसमें सवार 108 लोगों की मौत हो बई.
- 1974 – युगोस्लाविया ने संविधान स्वीकार किया.
- 1975 – राष्ट्रसंघ मानवाधिकार आयोग ने अधिकृत अरब क्षेत्रों में दमनात्मक कार्रवाई के लिए इस्रायल की कड़ी निंदा की.
- 1981 – नासा ने सेटेलाइट कोमस्टर-4 का प्रक्षेपण किया.
- 1986 – दक्षिण अफ़्रीका सरकार ने जोहान्सबर्ग और डरबन अश्वेतों के लिए खोल दिए.
- 1990 – कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने राजकुमार सिंहानुक से बैंकाक में शांतिवार्ता की.
- 1991 – अल्बानिया में राष्ट्रपति ने पुलिस विद्रोह के बाद नई सरकार के गठन की घोषणा की.
- 1992 – चीन से शंघाई शेयर बाज़ार में विदेशियों को कामकाज की अनुमति दी.
- 1996 –
- हब्बल अंतरिक्ष द्वारा भेजे गये चित्रों की सहायता से ‘ब्लेक होल’ के अस्तित्व का पता चला.
- अंतरिक्ष यान सोयूज टीएम 23 कक्षा में स्थापित.
- 1998 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इराक को 5.2 अरब डालर का तेल बेचने की अनुमति दी.
- 1999 – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ के बीच लाहौर घोषणा पर समझौता.
- 2000 – भारतीय मूल के 52 वर्षीय उज्जल दोसांझ कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रान्त के नये मुख्यमंत्री (प्रीमियर) बने.
- 2001 –
- इस्रायल में एहुक बराक का गठबंधन सरकार में शामिल होने से इंकार, राजनीति छोड़ने की घोषणा.
- सहस्रशताब्दी के महाकुंभ का समापन.
- 2004 – लॉन टेनिस में सानिया मिर्ज़ा डब्ल्यू.टी.ए. खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी.
- 2005 – स्पेन के निवासियों ने जनमत संग्रह में यूरोपियन संघ के संविधान का व्यापक समर्थन किया.
- 2008 –
- अनिल अंबानी की ‘रिलायंस कम्यूनिकेशन’ ने यूगांडा की कंपनी ‘अनुपम ग्लोबल सॉफ्ट’ का अधिग्रहण किया.
- भारत की प्राइवेट एयरलाइंस जेट एयरवेज ने एयर कनाडा के साथ स्ट्रेटिजी गठजोड़ किया.
- पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली जरदारी और मुस्लिम लीग (एन) के नेता व पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने हाथ मिलाया.
- 2009- हिन्दुस्तान मोटर्स ने अपने प्रबन्धकों की तनख़्वाह घटाई.
- 2010-
- सऊदी अरब की सरकार ने महिलाओं को वकालत करने की अनुमति देने संबंधी क़ानून लाने का फैसला किया. यह क़ानून महिलाओं को परिवार से जु़डे तलाक जैसे मुक़दमों की पैरवी का अधिकार देगा.
- बैडमिंटन में भारत की पहली तथा दुनिया की सातवीं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दुनिया की नंबर आठ खिलाड़ी झोउ मि को 14-21, 21-10, 23-21 से 50 मिनट में पराजित कर दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने थाइलैंड के नार्कोनराचशिमा में खेले जा रहे उबेर कप (एशिया जोन क्वॉलिफायर) में अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग को 3-2 से हरा दिया.
- 2013 – भारत के हैदराबाद में सिलसिलेवार बम धमाकाें में 17 लोगाें की मौत, 119 घायल हुए.