- आत्महत्या को रोकने के लिए जीवन संस्था शहर में 2006 से कर रही काम
- आंकड़ों के अनुसार अब तक 700 से ज्यादा लोगों को जिंदगी की राह दिखाई और आत्महत्या से रोकने में सफल रही संस्था
- कार्यक्रम में शामिल होंगे टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी
- बिस्टुपुर स्थित एसएनटीआई सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम
जमशेदपुर.
आत्महत्या समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप है. जिंदगी की जंग हार जाने की जिद पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है. वहीं समाज में एक विकृति फैल जाती है, कि हार का विकल्प आत्महत्या है. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आत्महत्या हार का समाधान नहीं है हो सकता है. आत्महत्या जैसी विकृति को समाज से मिटाने के लिए शहर की संस्था जीवन वर्ष 2006 से काम कर रही है. 17 वर्षों से जीवन बचाने की यह मुहिम संस्था महज एक दिन नहीं करती है बल्कि हर दिन का संकल्प होता है कि एक भी जान गैर तरीके से न खत्म हो. बस इसी का नाम है जीवन. साल भर जागरूकता अभियान, काउंसेलिंग करने वाली जीवन संस्था 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या निवारण दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन करती है. आज संस्था के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर 10 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम और साल भर चलाए गए अभियान की जानकारी दी. प्रेसवार्ता में संस्था के डायरेक्टर जीवराज जैन, डॉ रसने टाटा, एम दुर्गा राव ने संयुक्त रूप से आगागी कार्यक्रम की जानकारी दी. साथ ही आत्महत्या की स्थिति की जानकारी दी. मौके पर संस्था से गुरप्रित कौर भाटिया, रानू बिश्वास, सीता सुधा सुमन कुमार, ताराशंकर मुखर्जी मौजूद रहे.
डॉ जीवराज जैन ने दी जानकारी
हमने आत्महत्याओं के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के समूहों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन तेज कर दिया है.
प्रतियोगिताएं
WSPD के अभियान के दौरान जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों के बीच निम्नलिखित प्रतियोगिताएं इस सिद्धांत पर आयोजित की कि आत्महत्या को रोका जा सकता है और अवसाद का इलाज संभव है.
• 21 स्कूलों और कॉलेजों ने भाग लिया.
• थीम पर गीत लेखन और गायन में 12 टीमों ने भाग लिया.
• रचनात्मक लेखन में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
• 40 छात्रों ने विषय पर दृश्य प्रभाव के लिए पोस्टर बनाए.
कार्यशालाएं
पिछले एक महीने के दौरान संबंधित संस्थानों के परिसर में निम्नलिखित कार्यशालाएं आयोजित की गईं.
• अरका जैन विश्वविद्यालय (गम्हरिया), 16.8.23 को 85 बीबीए छात्रों के लिए.
• 80 वरिष्ठ छात्रों के लिए गोविंद विद्यालय (तमोलिया), 23 अगस्त.
• अरका जैन विश्वविद्यालय (गम्हरिया), 130 बी.कॉम छात्रों के लिए 22.8.23 को.
• XITE इंस्टीट्यूशन (गम्हरिया) 100 छात्रों के लिए, 23 अगस्त.
• 24-8-23 को तनाव से निपटने हेतु क्षत्रिय महिला परिषद की 50-60 महिलाओं के लिए क्यू रोड.
घाघीडीह में किशोर केंद्र
तनाव और अवसाद से जूझ रहे बच्चों से दोस्ती करने के लिए हमारे स्वयंसेवकों द्वारा 4 दौरे किए गए हैं, जिनका बहुत अच्छा प्रभाव और फीडबैक मिला है। यह कार्य लगातार जारी है.
जागरूकता रैलियां
इस वर्ष, बिस्टुपुर में छात्रों द्वारा एक जागरूकता रैली के बजाय, हमने स्कूलों की मदद से, शहर में निम्नलिखित स्थानों पर सात रैलियाँ आयोजित की हैं.
शासकीय विद्यालय
डीबीएमएस कैरियर अकादमी
एडीएल सनशाइन स्कूल
मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल
एचएम उड़िया स्कूल
लोयोला हिंदी स्कूल
जुस्को स्कूल, साउथ पार्क
आत्महत्या की स्थिति
जनवरी से मार्च तक आत्महत्या की घटनाएं पिछली इसी अवधि की तुलना में बहुत कम थी. लेकिन अप्रैल 2023 से यह संख्या बढ़ने लगी. जुलाई में यह सबसे ज्यादा 29 थीं. अगस्त में भी यह नंबर 26 था. यह शहर की खराब मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति को दर्शाता है. अगस्त तक, 240 दिनों में हमने 143 बहुमूल्य जिंदगियां आत्महत्या से खो दीं. इस चिंताजनक स्थिति ने आपातकालीन उपाय करने के लिए प्रेरित किया. जैसा कि ऊपर बताया गया है, जीवन ने आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए पिछले 40 दिनों में अपने प्रयास सघन और तेज कर दिए हैं.
कॉल करने वालों की संख्या
पिछले वर्ष 769 कॉल करने वालों ने हमसे मदद के लिए संपर्क किया, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 748 थी. शहर में बेहतर प्रचार और खराब मानसिक स्वास्थ्य के कारण, हमें उम्मीद है कि इस साल अधिक कॉल करने वाले होंगे, जो 900 के आंकड़े को छू जाएगा.
अंतिम कार्यक्रम
10 सितंबर को एसएनटीआई ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक अंतिम कार्यक्रम होगा, जिसमें उन जिम्मेदार लोगों, संस्थानों और संगठनों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने आत्महत्याओं को रोकने के लिए, जागरूकता फैलाने में विभिन्न तरीकों से मदद और सहयोग किया. कार्यक्रम में टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी और पुलिस पदाधिकारी शामिल होंगे.
नोट : आपके अपने झारखंड के पहले एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.