जमशेदपुर.
वर्ष 1953 में बिष्टुपुर में स्थापित ‘जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज’ जो ‘जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी’ बन चुकी है, नए सिदगोड़ा परिसर में शैक्षणिक कार्यों के लिए तैयार है. यह बिहार एवं झारखंड के ‘प्रथम महिला विश्वविद्यालय’ के अपने उन्नत स्थान को सिदगोड़ा के नए परिसर में भी शैक्षणिक कार्य से सुशोभित करनेवाला है. शिक्षा को प्रयासरत, क्षेत्र की महिलाओं के लिए वो शुभ घड़ी आ गई जब ‘जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी’ के सिदगोड़ा परिसर में भी पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारी कर ली है. 11 अक्टूबर को सिदगोड़ा परिसर में शैक्षणिक कार्य के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं विशिष्ट अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन होंगे. इस दिन अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस भी है और अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के नए परिसर में शैक्षणिक कार्य का शुभारंभ विशेष महत्व रखता है.
इस अवसर पर कुलपति, प्रो (डॉ) अंजिला गुप्ता ने बताया कि “जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी 22 जून, 2022 को अस्तित्व में आई जब कुलपति के रूप में मैंने पदभार संभाला. 11 नए वोकेशनल कोर्सेज शुरू करने, एनइपी – 2020 को त्वरित गति से लागू करने, पीएचडी शुरू करने, भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) का शीघ्र हिस्सा बनने से लेकर छात्राओं की लगातार स्पोर्ट्स एवं अन्य उपलब्धियों के बीच एनसीसी की छात्रा का रूस में भारत के प्रतिनिधित्व जैसे कई कार्य यूनिवर्सिटी ने पूरे कर लिए हैं. सिदगोड़ा के नए विश्वविद्यालय परिसर में शैक्षणिक कार्य प्रारंभ करना भी एक महत्वपूर्ण कार्य था. सभी ने अभूतपूर्व सहयोग किया और परिणामस्वरूप, 11 अक्टूबर, 2023 को राज्यपाल–सह–झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री–सह–उच्च शिक्षा मंत्री, झारखंड राज्य के विशिष्ट आतिथ्य में शैक्षणिक कार्य के शुभारंभ का कार्यक्रम होगा. शिक्षा जगत एवं झारखंड राज्य की महिला शिक्षा के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर है. विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों, संकाय सदस्यों, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्राओं के साथ मैं जमशेदपुर शहर एवं झारखंड राज्य के नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं को महिला सशक्तिकरण के इस केंद्र के औपचारिक शैक्षणिक कार्य के शुभारंभ हेतु अग्रिम बधाई प्रेषित करती हूं.”
माननीय कुलपति, प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को वर्ष 2006 में पहली बार “कॉलेज विथ पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस (सीपीई)” एवं वर्ष 2008 में ऑटोनोमस का दर्जा प्राप्त हुआ. उन्नत होते हुए कॉलेज यूनिवर्सिटी के रूप में भी उन्नत हुआ. महिला शिक्षा को समर्पित इस विश्वविद्यालय का डिजिटल लॉन्च फरवरी, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हुआ. 22 जून, 2022 को कुलपति के पदभार ग्रहण करने के साथ जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी क्रियाशील हुई और सिदगोड़ा के नए परिसर में आधारभूत ढांचे से संबंधित इंटीरियर, फर्निशिंग अन्य एवं शैक्षणिक कार्यों के लिए आवश्यक संसाधनों जैसे आइसीटी पर त्वरित गति से कार्य प्रारंभ हुए. कुलपति ने सभी कार्यों के लिए विभिन्न कमेटी बनाई और परिसर के सभी शेष कार्यों को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए संबंधित एजेंसीज को कहा गया। 11 अक्टूबर को सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ बने नए प्रशासनिक, एकेडमिक भवन, हॉस्टल अन्य के साथ नए परिसर में शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत हो जायेगी. नए कैंपस में जहां मुख्य प्रशासनिक कार्यों के साथ कॉमर्स, साइंस एवं वोकेशनल कोर्सेज के शैक्षणिक कार्य संपन्न होंगे, वहीं बिष्टुपुर कैंपस में ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस एवं शिक्षा विभाग अपने शैक्षणिक कार्य करते रहेंगे.