गम्हरिया.
सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड बोलायडीह स्थित वन ज्योति विद्या मंदिर स्कूल में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चे हिंदी क्षेत्र के कवियों और कवयित्रियों के वेशभूषा धारन किए शामिल हुए. साथ ही बच्चे संबंधित साहित्यकारों की रचना व उनकी जीवनी के माध्यम से उनके द्वारा हिंदी में दिए गए योगदान व महत्व को प्रस्तुत किया. वहीं स्कूल और राधेश्याम ट्रस्ट के अध्यक्ष उदय नारायण श्रीवास्तव ने रामचरित मानस के माध्यम से तुलसीदास की जीवनी पर गहराई से प्रकाश डाला. मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य अनामिका श्रीवास्तव समेत शिक्षिकाओं ने भी स्वलिखित कविता का सुंदर पाठ किया. मौके पर स्कूल के सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव ने हिंदी दिवस की महत्ता और हिंदी भाषा बोली को कैसे आम जनजीवन में शामिल करें इसकी जानकारी दी. उन्होंने बच्चों की तैयारी व प्रस्तुति की सराहना की. मौके पर पत्रकार विकास कुमार श्रीवास्तव, सीए श्रीराम अगिवाल अन्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अनिशा श्रीवास्तव ने किया.
कवि कवयित्री के रूप में शामिल हुए विद्यार्थी