जमशेदपुर.
स्वस्थ रहने के लिए स्वयं की सफाई किस तरह करें इसको लेकर आज हैंड वॉश डे पर आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में बच्चों को शिक्षा दी गई. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह और समस्त शिक्षा शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को स्वयं स्वस्थ कैसे रहे और अपने परिवार के सदस्यों को भी स्वच्छता के बारे में बताएं ताकि वे भी स्वस्थ रहे. छोटी-छोटी बीमारियों से दूर रहे. छात्रों को हाथ की सफाई किस तरह करनी चाहिए, कब-कब करनी चाहिए और शरीर के अन्य अंगों का भी सफाई के प्रति किस तरह ध्यान रखें इस पर शिक्षकों ने अपने-अपने तरीके से छात्र-छात्राओं को करके दिखाएं और स्वयं करके सीखने की सलाह दी.
प्रधानाचार्य ने कहा की हमारे शरीर में ऐसी बीमारियां सूक्ष्म जीवों से फैलती है और यह सूक्ष्म जीव हमारे आसपास हवा में जल में स्थल में यहां तक की हमारे दैनिक काम में आने वाले वस्तुओं में भी रहते हैं इन सब का प्रयोग जब हम करते हैं तो हाथ और पैर हमारे अक्सर इन्हें स्पर्श करते हैं जिससे ये सूक्ष्म जीव हमारे हाथों से शरीर के विभिन्न भागों में आ जाते हैं पर वह हमारे शरीर में प्रवेश नहीं कर पाते प्रवेश करने का मुख्य रास्ता सिर्फ हाथ है क्योंकि हम हाथों से ही भोजन का सेवन करते हैं वह भोजन से मिलकर हमारे शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं और हम कई तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. छात्रों ने स्वयं वॉशरूम में सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथों को धोने की कला को देखें एवं स्वयं किए.
नोट : शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला से जुड़ी खबर की जानकारी देने के लिए कैंपस बूम के वाट्सएप नंबर 8083757257 पर ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं.
अगर आपके बच्चे भी कहानी, कविता, लेख लिखते हैं, और आप चाहते हैं उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाना, तो लिख भेजे कैंपस बूम के वाट्सएप नंबर 8083757257 पर ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं.