- सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान
डालटनगंज.
जिला समाज कल्याण विभाग पलामू के तत्वावधान में बाल विवाह रोकने को लेकर सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यक्रम के बीच मंगलवार को बाल दिवस के मौके पर एमएमसीएच डालटनगंज में कार्यक्रम आयोजित कर नवजात बच्चों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त शशि रंजन शामिल हुए. उन्होंने सभी नवजात बच्चों के परिजनों को साबुन, तेल, पाउडर सहित अन्य पोषण सामग्रियों से भरे किट बॉक्स प्रदान किया और इसका इस्तेमाल करने के लिए सभी को सुझाव दिया.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मंगलवार को एमएमसीएच में जितनी महिलाओं का प्रसव हुआ है सभी को पोषण किट दिया गया। स्तनपान कराने और बच्चों की सुरक्षित तरीके से मालिश करने के लिए प्रेरित किया गया है.
उन्होंने बताया कि एमएमसीएच में मदर केयर चाइल्ड हॉस्पिटल की शुरुआत अगले 15 से 20 दिनों के अंदर हो जाएगी. इस अस्पताल के शुरू होने से गायनी के साथ साथ अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी. यह पलामू के लिए काफी सुविधाजनक होगा.
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, सदर अस्पताल के डॉ. आरके रंजन, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार सहित समाज कल्याण विभाग के कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।