जमशेदपुर.
एटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में नए बैच के विद्यार्थियों का संस्थान के सभागार में अभिनंदन किया गया. कुल 260 छात्रों के इस बैच का आज से 15 दिनों का विशेष परीक्षण सत्र आरंभ हो गया. इस बैच का स्वागत करते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य प्रीता जॉन ने शहर के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थान को चुनने की बधाई दी. उन्होंने बताया कि आज के इस युग में तकनीकी शिक्षा एक अनिवार्य विषय है और इसे पूरा करने में संस्थान पूर्णरूपेण सक्षम है. दीपक सरकार और शिल्पा कुमारी गुप्ता ने छात्रों को संबोधित किया और प्रशिक्षण दिया. इसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ और फिर सभी शिक्षकों का परिचय कराया गया.
इस पूरे सत्र के दौरान शारीरिक प्रशिक्षण-योग, समय प्रबंधन, विभिन्न रचनात्मकता के साथ-साथ टीम बिल्डिंग एवं मेमोरी तकनीकी से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम का समापन 29 जुलाई को होगा. संस्थान के उप प्राचार्य रमेश राय ने अनुशासन की प्रतिबद्धता से छात्रों को अवगत कराया. इस मौके पर उपस्थित रहे अनिल जावली, वरुण कुमार, पंकज गुप्ता, अजीत, हरीश कुमार, दीपक सरकार, नकुल, शिव प्रसाद मनीष, प्रीति, मनीषा, बीरेंद्र आचार्य सहित अन्य उपस्थित थे.