- एक घंटा स्वच्छता पहल का हिस्सा के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
जमशेदपुर.
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमर सिंह, एनएसएस कोर्डिनेटर डॉ कृष्णा प्रसाद और डॉ दुर्गा तामसोय ने किया.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि सबसे पहले हमें अपने मन को साफ करना चाहिए. फिर हमें अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखना चाहिए. जिम्मेदार नागरिक के तौर पर यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज को साफ रखें. एनएसएस स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय एवं उसके आस पास स्थित बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
यह अभियान 2014 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता पहल का हिस्सा था. इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को अपने समुदायों को साफ रखने के लिए कार्रवाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे.